ETV Bharat / state

पूर्व विधायक के बेटे यादवेंद्र यादव कांग्रेस में शामिल, बोले- बिके हुए लोगों के बीजेपी में आने से हुआ नुकसान - यादवेंद्र यादव कांग्रेस में शामिल

गुना जिले के तीन बार विधायक रह चुके स्वर्गीय राव देवराज यादव के बेटे यादवेंद्र यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. यादवेंद्र के भाई अजय यादव को एमपी सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है. कांग्रेस में शामिल होने पर यादवेंद्र ने कहा कि बिके हुए लोगों के बीजेपी में आने से मुझे नुकसान हुआ .

former mla son yadvendra yadav
यादवेंद्र यादव कांग्रेस में शामिल
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 6:35 PM IST

यादवेंद्र यादव कांग्रेस में शामिल

भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल के भाजपा को ग्वालियर अंचल में बड़ा झटका लगा है. अशोकनगर के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी के दामन थाम लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अरुण यादव ने यादवेंद्र यादव को सदस्यता ग्रहण कराई. पीसीसी भोपाल में हुए सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद कमलनाथ और यादवेंद्र ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. यादव बोले बिके हुए लोगों के बीजेपी में आने से मुझे नुकसान हुआ.

राज्यमंत्री के भाई हैं यादवेंद्र: भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के नेता सदस्य यादवेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल हुए. यादवेंद्र यादव गुना जिले के तीन बार भाजपा विधायक रह चुके स्वर्गीय राव देवराज यादव के पुत्र हैं. यादवेंद्र के भाई अजय यादव को भाजपा सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा मिला हुआ है. अजय यादव मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष हैं. यादवेंद्र यादव की पत्नी और मां भी जिला पंचायत सदस्य हैं.

दल-बल के साथ ली सदस्यता: 1 हजार कार्यकर्ताओं के साथ यादवेंद्र यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली. यादवेंद्र ने सदस्यता लेने के बाद कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हूं. यादवेंद्र ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा अब वह नहीं बची है जो पहले थी. सिंधिया के बीजेपी में आने के सवाल पर यादव का कहना था कि यह तो जगजाहिर है कि बिके हुए लोग किस तरह से अपनी मातृभूमि पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में उनके बीजेपी में आने से नुकसान मुझे हुआ था. यादव की सदस्यता के दौरान दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे. इससे पहले हिंदू नव वर्ष के मौके पर कमलनाथ के पीसीसी पहुंचते ही मंत्रोच्चार के बीच उन्हें भगवा गमछा पहनाया गया और तिलक भी लगाया गया. पारंपरिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर मुंगावली के भाजपा नेता राव यादवेंद्र सिंह यादव अपने हज़ारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।

    "जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस" pic.twitter.com/4QlEWfctrc

    — MP Congress (@INCMP) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी को बड़ा झटका: सदस्यता दिलाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी और शिवराज जी का अधिकतर समय मेरी आलोचना में ही गुजरता है. वह सोचते हैं कि कैसे और कब मेरी आलोचना की जाए लेकिन यह नहीं बताते कि उन्होंने कितने काम किए हैं. आपने क्या काम किए पहले वह भी बताएं. महीने दिनों में बीजेपी द्वारा कांग्रेस के विधायक उनके बीजेपी में शामिल होने पर कमलनाथ ने कहा कि वह सौदेबाजी कर कांग्रेस के विधायकों को ले गए थे और फिलहाल तो बीजेपी सौदेबाजी को सेलिब्रेट करने में लगी है.

Also Read: ये भी पढ़ें

भाजपा पर बरसे कमलनाथ: कमलनाथ ने कहा बीजेपी के बड़े नेता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. यह समझते हैं कि सड़क से 10 लड़के पकड़ लाओ और कार्यक्रम कर दो और कहो बीजेपी ज्वाइन कर ली है अब यह नाटक नहीं चलने वाला है. कमलनाथ ने कहा नाटक और दिखावे से अब सरकार नहीं चलने वाली. चुनाव के वक्त शिवराज को प्रदेश की जनता दिखती है. हमारी 15 महीने की सरकार का हिसाब मांगते हैं और खुद 18 साल का हिसाब नहीं दे सके. शिवराज के हर रोज सवाल पूछने वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. कमलनाथ ने कहा शिवराज मुझे और मेरी राजनीति को गाढ़ना चाहते हैं. मैंने कहा मैं भी गाढूंगा मगर बेरोजगारी को, महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को और महंगाई को.

घोषणाओं का नशा: कमलनाथ ने कहा चुनाव के वक्त शिवराज को योजनाओं की घोषणाओं का नशा आता है. यह पहले मामा बनते थे, फिर किसान के बेटे बनते थे और सबसे ज्यादा इनके राज्य में महिलाओं पर अत्याचार हुआ, किसानों पर अत्याचार हुआ. कमलनाथ ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत उनके कार्यकर्ता बौखलाए हुए हैं क्योंकि 6, 7 महीने में जनता इनका फैसला करने वाली है और मुझे जनता पर पूरा भरोसा है मैं संतुष्ट हूं, जनता हमारा साथ देगी.

यादवेंद्र यादव कांग्रेस में शामिल

भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल के भाजपा को ग्वालियर अंचल में बड़ा झटका लगा है. अशोकनगर के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी के दामन थाम लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अरुण यादव ने यादवेंद्र यादव को सदस्यता ग्रहण कराई. पीसीसी भोपाल में हुए सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद कमलनाथ और यादवेंद्र ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. यादव बोले बिके हुए लोगों के बीजेपी में आने से मुझे नुकसान हुआ.

राज्यमंत्री के भाई हैं यादवेंद्र: भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के नेता सदस्य यादवेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल हुए. यादवेंद्र यादव गुना जिले के तीन बार भाजपा विधायक रह चुके स्वर्गीय राव देवराज यादव के पुत्र हैं. यादवेंद्र के भाई अजय यादव को भाजपा सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा मिला हुआ है. अजय यादव मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष हैं. यादवेंद्र यादव की पत्नी और मां भी जिला पंचायत सदस्य हैं.

दल-बल के साथ ली सदस्यता: 1 हजार कार्यकर्ताओं के साथ यादवेंद्र यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली. यादवेंद्र ने सदस्यता लेने के बाद कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हूं. यादवेंद्र ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा अब वह नहीं बची है जो पहले थी. सिंधिया के बीजेपी में आने के सवाल पर यादव का कहना था कि यह तो जगजाहिर है कि बिके हुए लोग किस तरह से अपनी मातृभूमि पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में उनके बीजेपी में आने से नुकसान मुझे हुआ था. यादव की सदस्यता के दौरान दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे. इससे पहले हिंदू नव वर्ष के मौके पर कमलनाथ के पीसीसी पहुंचते ही मंत्रोच्चार के बीच उन्हें भगवा गमछा पहनाया गया और तिलक भी लगाया गया. पारंपरिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर मुंगावली के भाजपा नेता राव यादवेंद्र सिंह यादव अपने हज़ारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।

    "जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस" pic.twitter.com/4QlEWfctrc

    — MP Congress (@INCMP) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी को बड़ा झटका: सदस्यता दिलाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी और शिवराज जी का अधिकतर समय मेरी आलोचना में ही गुजरता है. वह सोचते हैं कि कैसे और कब मेरी आलोचना की जाए लेकिन यह नहीं बताते कि उन्होंने कितने काम किए हैं. आपने क्या काम किए पहले वह भी बताएं. महीने दिनों में बीजेपी द्वारा कांग्रेस के विधायक उनके बीजेपी में शामिल होने पर कमलनाथ ने कहा कि वह सौदेबाजी कर कांग्रेस के विधायकों को ले गए थे और फिलहाल तो बीजेपी सौदेबाजी को सेलिब्रेट करने में लगी है.

Also Read: ये भी पढ़ें

भाजपा पर बरसे कमलनाथ: कमलनाथ ने कहा बीजेपी के बड़े नेता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. यह समझते हैं कि सड़क से 10 लड़के पकड़ लाओ और कार्यक्रम कर दो और कहो बीजेपी ज्वाइन कर ली है अब यह नाटक नहीं चलने वाला है. कमलनाथ ने कहा नाटक और दिखावे से अब सरकार नहीं चलने वाली. चुनाव के वक्त शिवराज को प्रदेश की जनता दिखती है. हमारी 15 महीने की सरकार का हिसाब मांगते हैं और खुद 18 साल का हिसाब नहीं दे सके. शिवराज के हर रोज सवाल पूछने वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. कमलनाथ ने कहा शिवराज मुझे और मेरी राजनीति को गाढ़ना चाहते हैं. मैंने कहा मैं भी गाढूंगा मगर बेरोजगारी को, महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को और महंगाई को.

घोषणाओं का नशा: कमलनाथ ने कहा चुनाव के वक्त शिवराज को योजनाओं की घोषणाओं का नशा आता है. यह पहले मामा बनते थे, फिर किसान के बेटे बनते थे और सबसे ज्यादा इनके राज्य में महिलाओं पर अत्याचार हुआ, किसानों पर अत्याचार हुआ. कमलनाथ ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत उनके कार्यकर्ता बौखलाए हुए हैं क्योंकि 6, 7 महीने में जनता इनका फैसला करने वाली है और मुझे जनता पर पूरा भरोसा है मैं संतुष्ट हूं, जनता हमारा साथ देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.