भोपाल। फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व विधायक हेमंत कटारे को धमकी देते हुए एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो के बाद पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने मध्य प्रदेश शासन के मंत्री अरविंद भदौरिया पर जमकर हमला बोला है. हेमंत कटारे ने कहा कि अरविंद भदौरिया के घर भी इनकम टैक्स की टीम को छापामार कार्रवाई करनी चाहिए. अरविंद भदौरिया खुद को संघ का गरीब कार्यकर्ता बताते हैं तो लाखों-करोड़ों रुपए की गाड़ियों को कैसे मेंटेन करते हैं.
ये भी पढ़ें- फेथ ग्रुप से अरविंद भदौरिया का कांग्रेस ने जोड़ा नाम, गरीब मंत्री के पास कहां से आई करोड़ों की संपत्ति: हेमंत कटारे
पूर्व विधायक हेमंत कटारे द्वारा अरविंद भदौरिया पर निशाना साधे जाने के बाद फेथ बिल्डर्स राघवेंद्र सिंह तोमर ने एक वीडियो जारी कर हेमंत कटारे को धमकी दी है. जिस पर हेमंत कटारे ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री अरविंद भदौरिया के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स को छापेमार कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि अरविंद भदोरिया खुद को संघ का गरीब कार्यकर्ता बताते हैं लेकिन लाखों करोड़ों की गाड़ियों में चलते हैं और आलीशान घरों में रहते हैं. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि इतनी महंगी कारों को वह कैसे मेंटेन करते हैं.
ये भी पढ़ें- फेथ ग्रुप के छापे में 100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, बर्खास्त आईएएस जोशी दंपति से भी जुड़े तार
इशारे पर राघवेंद्र सिंह तोमर ने जारी किया वीडियो
हेमंत कटारे ने यह भी कहा कि वीडियो में भले ही राघवेंद्र सिंह तोमर धमकी दे रहे हों, लेकिन यह पूरी स्क्रिप्ट अरविंद भदौरिया ने ही लिखी है और उन्हीं के इशारे पर राघवेंद्र सिंह तोमर धमकी भरा वीडियो जारी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भदौरिया की सच्चाई अब सामने आ चुकी है. उनकी और भी बातें जल्द सामने आएंगी. धमकी को लेकर हेमंत कटारे ने कहा कि अरविंद भदौरिया मध्यप्रदेश शासन में मंत्री हैं. उन्हीं की सरकार है, जो करना है वह करें.