भोपाल। पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग के सामने गलत शपथ पत्र पेश किया था और अपनी संपत्ति की जानकारी छुपाई थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि इसी तरह 2013 के विधानसभा चुनाव और 2017 में हुए अटेर के विधानसभा उपचुनाव में भी उन्होंने जानकारी छुपाई थी. वहीं हाल ही में आयकर छापों में सुर्खियां बटोर रहे मंत्री अरविंद भदौरिया के नजदीकी फेथ बिल्डर्स राघवेंद्र सिंह तोमर द्वारा फेसबुक पर हेमंत कटारे को धमकी दिए जाने के मामले में चेतावनी दी है कि ऐसे बिल्डर्स को मैं जूते की नोक पर रखकर राजनीति करता हूं.
पूर्व विधायक ने सहकारिता मंत्री पर चुनाव आयोग से जानकारी छुपाने का लगाया आरोप, बर्खास्त करने की मांग - भोपाल न्यूज
पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग से जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग के सामने गलत शपथ पत्र पेश किया था और अपनी संपत्ति की जानकारी छुपाई थी.
![पूर्व विधायक ने सहकारिता मंत्री पर चुनाव आयोग से जानकारी छुपाने का लगाया आरोप, बर्खास्त करने की मांग Hemant Katare accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8675491-thumbnail-3x2-dd.jpg?imwidth=3840)
भोपाल। पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग के सामने गलत शपथ पत्र पेश किया था और अपनी संपत्ति की जानकारी छुपाई थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि इसी तरह 2013 के विधानसभा चुनाव और 2017 में हुए अटेर के विधानसभा उपचुनाव में भी उन्होंने जानकारी छुपाई थी. वहीं हाल ही में आयकर छापों में सुर्खियां बटोर रहे मंत्री अरविंद भदौरिया के नजदीकी फेथ बिल्डर्स राघवेंद्र सिंह तोमर द्वारा फेसबुक पर हेमंत कटारे को धमकी दिए जाने के मामले में चेतावनी दी है कि ऐसे बिल्डर्स को मैं जूते की नोक पर रखकर राजनीति करता हूं.