भोपाल। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि, पार्टी विरोधी खबर बाहर देने वालों से बचकर रहना होगा. गोविंद सिंह ने कुछ दिन पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ की बैठक में हुई चर्चा को लीक किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गोविंद सिंह ने कहा कि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के इस्तीफे देने की खबर पूरी तरह से गलत है. उन्होंने बैठक में इस्तीफा देने की कोई बात नहीं की थी. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, वो खुद बैठक में मौजूद थे. अजय सिंह ने केवल ग्वालियर चंबल संभाग में बीजेपी नेता, जो कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनको टिकट देने पर का विरोध किया था. साथ ही गोविंद सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, जो पार्टी की खबरें बाहर फैलाते हैं, वह पार्टी के शुभचिंतक नहीं हो सकते.
बैठक के बाद ये खबर सामने आई थी, कि राकेश चौधरी को पार्टी भिंड के मेहगांव से टिकट देने की तैयारी कर रही है. इसी को लेकर अजय सिंह ने नाराजगी जताई थी और इस्तीफे देने की धमकी तक दी थी.
बैठक की खबर बाहर आने के बाद काफी हंगामा हुआ. अजय सिंह के नेता प्रतिपक्ष रहते हुए राकेश चौधरी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन का थाम लिया था. तभी से अजय सिंह और राकेश सिंह की पटरी नहीं बैठती है. लोकसभा चुनाव के वक्त राकेश सिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी में लेकर आए थे, लेकिन अब सिंधिया खुद बीजेपी में चले गए हैं.