ETV Bharat / state

अपनी ही पार्टी के नेताओं पर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने उठाए सवाल, कहा- 'पार्टी की खबरें बाहर फैलाने वाले शुभचिंतक नहीं'

पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं पर सवाल खड़े किए है, गोविंद सिंह ने कहा है कि, जो लोग पार्टी की खबरें बाहर फैलाते हैं, वो शुभचिंतक नहीं हो सकते हैं.

Former minister Govind Singh raised questions
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने उठाए सवाल
author img

By

Published : May 21, 2020, 4:55 PM IST

भोपाल। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि, पार्टी विरोधी खबर बाहर देने वालों से बचकर रहना होगा. गोविंद सिंह ने कुछ दिन पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ की बैठक में हुई चर्चा को लीक किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने उठाए सवाल

गोविंद सिंह ने कहा कि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के इस्तीफे देने की खबर पूरी तरह से गलत है. उन्होंने बैठक में इस्तीफा देने की कोई बात नहीं की थी. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, वो खुद बैठक में मौजूद थे. अजय सिंह ने केवल ग्वालियर चंबल संभाग में बीजेपी नेता, जो कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनको टिकट देने पर का विरोध किया था. साथ ही गोविंद सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, जो पार्टी की खबरें बाहर फैलाते हैं, वह पार्टी के शुभचिंतक नहीं हो सकते.

बैठक के बाद ये खबर सामने आई थी, कि राकेश चौधरी को पार्टी भिंड के मेहगांव से टिकट देने की तैयारी कर रही है. इसी को लेकर अजय सिंह ने नाराजगी जताई थी और इस्तीफे देने की धमकी तक दी थी.

बैठक की खबर बाहर आने के बाद काफी हंगामा हुआ. अजय सिंह के नेता प्रतिपक्ष रहते हुए राकेश चौधरी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन का थाम लिया था. तभी से अजय सिंह और राकेश सिंह की पटरी नहीं बैठती है. लोकसभा चुनाव के वक्त राकेश सिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी में लेकर आए थे, लेकिन अब सिंधिया खुद बीजेपी में चले गए हैं.

भोपाल। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि, पार्टी विरोधी खबर बाहर देने वालों से बचकर रहना होगा. गोविंद सिंह ने कुछ दिन पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ की बैठक में हुई चर्चा को लीक किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने उठाए सवाल

गोविंद सिंह ने कहा कि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के इस्तीफे देने की खबर पूरी तरह से गलत है. उन्होंने बैठक में इस्तीफा देने की कोई बात नहीं की थी. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, वो खुद बैठक में मौजूद थे. अजय सिंह ने केवल ग्वालियर चंबल संभाग में बीजेपी नेता, जो कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनको टिकट देने पर का विरोध किया था. साथ ही गोविंद सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, जो पार्टी की खबरें बाहर फैलाते हैं, वह पार्टी के शुभचिंतक नहीं हो सकते.

बैठक के बाद ये खबर सामने आई थी, कि राकेश चौधरी को पार्टी भिंड के मेहगांव से टिकट देने की तैयारी कर रही है. इसी को लेकर अजय सिंह ने नाराजगी जताई थी और इस्तीफे देने की धमकी तक दी थी.

बैठक की खबर बाहर आने के बाद काफी हंगामा हुआ. अजय सिंह के नेता प्रतिपक्ष रहते हुए राकेश चौधरी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन का थाम लिया था. तभी से अजय सिंह और राकेश सिंह की पटरी नहीं बैठती है. लोकसभा चुनाव के वक्त राकेश सिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी में लेकर आए थे, लेकिन अब सिंधिया खुद बीजेपी में चले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.