भोपाल। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद अब बीजेपी नेताओं के अंदर भी मनमुटाव खुलकर सामने आने लगा है. दरअसल जो नेता कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं वह सभी विधायक रह चुके हैं और अपने विधायक पद से इस्तीफा देकर ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. ऐसे में इन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे या विरोधी पार्टी के नेता अब उनके अपने हो गए हैं. लेकिन कहीं ना कहीं मन में एक खटास अभी भी है.
सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव का कहना है कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है इसलिए वे पार्टी का काम करेंगे. वहीं उनसे जब यह सवाल पूछा गया कि वे बरसों से उनके विरोधी नेता रहे गोविंद सिंह राजपूत, जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं, के लिए प्रचार प्रसार करेंगे तो इसका जवाब देते हुए लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि यह धर्म संकट है लेकिन पार्टी ने बहुत कुछ दिया है इसलिए वे अब पार्टी का काम जरूर करेंगे.
दरअसल सागर लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं. हाल ही में सुर्खी से कांग्रेस विधायक रहे गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ली है. ऐसे में अब सुर्खी विधानसभा में उपचुनाव होना है तो अब देखना यही होगा कि क्या बीजेपी के नेता अपनी विरोधी पार्टी के नेता रहे गोविंद सिंह राजपूत के लिए जनता के सामने वोट मांगेंगे या नहीं.