ETV Bharat / state

शिवराज सिंह ने बच्चे से की राहुल गांधी की तुलना, सिंधिया-दिग्विजय की मुलाकात पर तंज - digvijay singh

राहुल गांधी के पीएम मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद शिवराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया है.

shivraj singh targeted congress
शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 2:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है.उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बयान देते हैं, उससे ऐसा लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति 5 साल के बच्चे जैसी है. वो कोई ऐसी चीज खाते हैं कि खाने के बाद उनको होश ही नहीं रहता है कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं. शिवराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्कस की तरह हो गई है. अलग-अलग व्यक्ति कांग्रेस को अलग-अलग दिशा में खींच रहा है. कोई कह रहा है कि राहुल अध्यक्ष होना चाहिए और कोई कह रहा है वंशवाद समाप्त होना चाहिए.

शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

सिंधिया-दिग्विजय की मुलाकात पर तंज

शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए शिवराज ने कहा कि राजा और महाराजाओं के दरबार लगते हैं, हम तो आम इंसान हैं. कांग्रेस के नेता खुद एक-दूसरे को ठिकाने लगाने के चक्कर में प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं. ये सरकार दारू बेचने और रेत बेचने में लगी है. कमलनाथ सरकार की शराब नीति पर का विरोध करते हुए शिवराज ने कहा कि वो किसी भी कीमत में मध्यप्रदेश में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे.

ये भी पढ़ें:-एमपी में चढ़ा सियासी पारा, दिग्विजय-सिंधिया मुलाकात आज, इन मुद्दों पर हो सकती है बात

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की मुलाकात

प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पहली बार बीडी शर्मा शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे और दोनों नेताओं ने करीब आधे घंटे बंद कमरे में चर्चा की. बीडी शर्मा की इस मुलाकात को लेकर जब शिवराज से सवाल किया तो शिवराज का कहना है बीडी शर्मा हमारे नए प्रदेश अध्यक्ष हैं और संगठन के कुशल कार्यकर्ता भी हैं और प्रदेश में आने वाले चुनाव को पार्टी पूरी तरह मिलकर लड़ेगी.

मुलाकात के कई मायने

बीडी शर्मा और शिवराज सिंह की मुलाकात को भी एक अलग नजरिए से देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्रदेश अध्यक्ष अपनी नई कार्यकारिणी आने की नई टीम बनाने वाले हैं. इसके साथ ही बचे हुए जिला अध्यक्षों की घोषणा भी जल्द करनी है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष की शिवराज से मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है.उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बयान देते हैं, उससे ऐसा लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति 5 साल के बच्चे जैसी है. वो कोई ऐसी चीज खाते हैं कि खाने के बाद उनको होश ही नहीं रहता है कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं. शिवराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्कस की तरह हो गई है. अलग-अलग व्यक्ति कांग्रेस को अलग-अलग दिशा में खींच रहा है. कोई कह रहा है कि राहुल अध्यक्ष होना चाहिए और कोई कह रहा है वंशवाद समाप्त होना चाहिए.

शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

सिंधिया-दिग्विजय की मुलाकात पर तंज

शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए शिवराज ने कहा कि राजा और महाराजाओं के दरबार लगते हैं, हम तो आम इंसान हैं. कांग्रेस के नेता खुद एक-दूसरे को ठिकाने लगाने के चक्कर में प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं. ये सरकार दारू बेचने और रेत बेचने में लगी है. कमलनाथ सरकार की शराब नीति पर का विरोध करते हुए शिवराज ने कहा कि वो किसी भी कीमत में मध्यप्रदेश में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे.

ये भी पढ़ें:-एमपी में चढ़ा सियासी पारा, दिग्विजय-सिंधिया मुलाकात आज, इन मुद्दों पर हो सकती है बात

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की मुलाकात

प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पहली बार बीडी शर्मा शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे और दोनों नेताओं ने करीब आधे घंटे बंद कमरे में चर्चा की. बीडी शर्मा की इस मुलाकात को लेकर जब शिवराज से सवाल किया तो शिवराज का कहना है बीडी शर्मा हमारे नए प्रदेश अध्यक्ष हैं और संगठन के कुशल कार्यकर्ता भी हैं और प्रदेश में आने वाले चुनाव को पार्टी पूरी तरह मिलकर लड़ेगी.

मुलाकात के कई मायने

बीडी शर्मा और शिवराज सिंह की मुलाकात को भी एक अलग नजरिए से देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्रदेश अध्यक्ष अपनी नई कार्यकारिणी आने की नई टीम बनाने वाले हैं. इसके साथ ही बचे हुए जिला अध्यक्षों की घोषणा भी जल्द करनी है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष की शिवराज से मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.