भोपाल। इंदौर के मंदिर में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शनिवार को इंदौर जाएंगे. कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं ने हादसे को लेकर आवास पर शोकसभा आयोजित की. कमलनाथ ने सीएम से आग्रह किया है कि लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बता दें गुरुवार को रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
कमलनाथ ने कहा आखिर बार-बार घटनाएं क्यों: कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि इंदौर के मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत का पीड़ादायक समाचार सामने आ चुका है. दुख की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. यह अत्यंत चिंता का विषय है कि प्रदेश में पिछले कुछ समय में लगातार किसी न किसी दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत होने की घटनाएं हो रही हैं. ये घटनाक्रम इस बात की तरफ इशारा करता है कि धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन का रवैया उदासीन है. कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कराएं. इस बात का पता लगाएं कि धार्मिक स्थलों पर हो रही इस तरह की घटनाओं के पीछे किसकी लापरवाही है. अगर गलतियों को पहचान लिया जाएगा तो आगे से इस तरह की दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचाव के रास्ते खोजे जा सकेंगे.
-
मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कराएं तथा इस बात का पता लगाएं कि लगातार धार्मिक आयोजनों में हो रही इस तरह की घटनाओं के पीछे कौन सी लापरवाही है,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कराएं तथा इस बात का पता लगाएं कि लगातार धार्मिक आयोजनों में हो रही इस तरह की घटनाओं के पीछे कौन सी लापरवाही है,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 31, 2023मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कराएं तथा इस बात का पता लगाएं कि लगातार धार्मिक आयोजनों में हो रही इस तरह की घटनाओं के पीछे कौन सी लापरवाही है,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 31, 2023
-
इंदौर के मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मृत्यु होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार सामने आ चुका है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के साथ है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इंदौर के मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मृत्यु होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार सामने आ चुका है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के साथ है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 31, 2023इंदौर के मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मृत्यु होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार सामने आ चुका है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के साथ है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 31, 2023
घटना स्थल पर जाएंगे कमलनाथ: कमलनाथ शनिवार को सुबह इंदौर पहुंचेंगे. इस दौरान वे घटनास्थल पर जाएंगे. साथ ही पीड़ित परिवारों और घायलों से मिलेंगे. इसके पहले घटना के दिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे थे, हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी होने की वजह से वे मंदिर में अंदर नहीं गए थे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शुक्रवार को घायलों और पीड़ित परिवारों से मिलने इंदौर पहुंचे. जहां उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था.