ETV Bharat / state

पुरूष कमजोर-असुरक्षित हैं क्या जो उनके लिए रखा जाये व्रत, करवा चौथ पर पूर्व मंत्री का तंज

पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने महिलाओं की आस्था के प्रतीक करवा चौथ व्रत पर विवीदित टवीट किया है.

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 8:26 PM IST

पूर्व मंत्री का विवादित टवीट

भोपाल। शहर में बीजेपी सरकार के समय मंत्री रही कुसुम महदेले ने करवा चौथ व्रत पर ट्वीट करते हुए कहा है कि क्या पुरुष इतने कमजोर या असुरक्षित हैं कि इनके लिए व्रत रखा जाए. इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जैसे सभी पत्नियां अपने पतियों के लिए व्रत रखती है, वैसे ही किसी पति ने अपनी पत्नी के लिए रखा है.

करवा चौथ पर पूर्व मंत्री का ट्वीट

पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने ऐसा पहली बार विवादित ट्वीट नहीं किया है. इससे पहले भी कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दिया है.

  • सारे ब्रत पुरषो की सलामती के लिए है

    — kusum singh mahdele (@ikusummahdele) October 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि मीडिया प्रभारी का कहना है कि मेहदेले को अपने टवीट पर विचार करना चाहिए.

  • हिंदुस्तान में हिन्दू महिलाये बहुत सारे ब्रत पति या पुत्र की आयु की सुरक्षा या आयु बढ़ाने के लिए करती हैं।क्या ये इतने कमजोर या असुरक्षित हैं।

    — kusum singh mahdele (@ikusummahdele) October 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले लंबे समय से महदेले को बीजेपी ने साइड लाइन कर रखा है. विधानसभा चुनाव के समय से ही मेहदेले पार्टी के लिए कई बार सकंट खड़े करती नजर आई थी.

भोपाल। शहर में बीजेपी सरकार के समय मंत्री रही कुसुम महदेले ने करवा चौथ व्रत पर ट्वीट करते हुए कहा है कि क्या पुरुष इतने कमजोर या असुरक्षित हैं कि इनके लिए व्रत रखा जाए. इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जैसे सभी पत्नियां अपने पतियों के लिए व्रत रखती है, वैसे ही किसी पति ने अपनी पत्नी के लिए रखा है.

करवा चौथ पर पूर्व मंत्री का ट्वीट

पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने ऐसा पहली बार विवादित ट्वीट नहीं किया है. इससे पहले भी कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दिया है.

  • सारे ब्रत पुरषो की सलामती के लिए है

    — kusum singh mahdele (@ikusummahdele) October 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि मीडिया प्रभारी का कहना है कि मेहदेले को अपने टवीट पर विचार करना चाहिए.

  • हिंदुस्तान में हिन्दू महिलाये बहुत सारे ब्रत पति या पुत्र की आयु की सुरक्षा या आयु बढ़ाने के लिए करती हैं।क्या ये इतने कमजोर या असुरक्षित हैं।

    — kusum singh mahdele (@ikusummahdele) October 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले लंबे समय से महदेले को बीजेपी ने साइड लाइन कर रखा है. विधानसभा चुनाव के समय से ही मेहदेले पार्टी के लिए कई बार सकंट खड़े करती नजर आई थी.

Intro:बीजेपी सरकार में मंत्री रही कुसुम मेहंदी लेने महिलाओं की आस्था के प्रतीक करवा चौथ व्रत पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया मेहंदी ले ने कहा कि क्या पुरुष ने कमजोर या सुरक्षित हैं कि इनके लिए व्रत रखा जाए इसके साथ ही कुसुम महदेले ने सवाल करते हुए कहा कि क्या सभी महिलाएं पुरुषों के लिए बस रखती हैं क्या कभी किसी पुरुष ने किसी महिला के लिए कोई व्रत रखा है


Body:पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ऐसा पहली बार कोई विवादित ट्वीट नहीं किया है इसके पहले भी कई बार अपनी ही सरकार को गिरते हुए को समय देने ने ट्विटर के जरिए कई सवाल खड़े किए थे इसके पहले ठीक बच्चे को भीख मांगते हुए बच्चे को लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, हालांकि bjp ने उनके बयान से किनारे करते हुए कहा, की यह महिलाओं की आस्था है इस त्योहार से है....मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर का कहना ब की .मेहदेले को अपने tweet पर विचार करना चाहिए


Conclusion:आपको बता दे कि पिछले लंबे समय से कुसुम महदेले को bjp ने साइड लाइन कर रखा है, विधानसभा चुनाव के समय से ही मेहदेले पार्टी के लिए कई बार सकंट खड़े करती नजर आई थी ,और एक बार फिर करवा चौथ का त्योहार पर इस तरह का ट्वीट कर फिर बखेड़ा खड़ा कर दिया..

बाइट-लोकेन्द्र पराशर, मीडिया प्रभारी bjp,

Last Updated : Oct 17, 2019, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.