ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डाला वोट, देसी अंदाज में आए नजर, बीजेपी पर मारा तंज , बोले- 'जा बेर अच्छा बहुमत मिलत जात' - MP election 2023

Digvijay Singh Interview: एमपी में एक चरण में सभी सीटों पर चुनावी वोटिंग जारी है. प्रदेश की सियासत में आज भी अपना वर्चस्व रखने वाले दिग्विजय सिंह ने भी मत का प्रयोग कर पत्नी के साथ जाकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी चर्चा की. देखें दिग्विजय सिंह का खास इंटरव्यू...

Digvijay Singh Excluisve Video
दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, मप्र
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 3:24 PM IST

दिग्विजय सिंह से खास बातचीत

भोपाल। दिग्विजय सिंह की सियासत के दांव देखे होंगे आपने. उनके भाषणों में के तीर और बयानो में उनकी हाजिर जवाबी सुनी होगी कई बार. उन्हें ठठा कर हंसते भी देखा होगा यकीनन. लेकिन वोटिंग से फारिक होकर ऐसे देहात अंदाज में दिग्विजय सिंह को आप पहली बार सुनेंगे. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में दिग्विजय ने ठेठ देहाती लहजे में कहा या बेर अच्छो बहुमत मिले कांग्रेस को...जा बेर बीजेपी खरीद फरोख्त ना कर पाए. दिग्विजय अपने राजनीतिक तजुर्बे और जमीनी मेहनत के बूते कह रहे हैं कि कांग्रेस की एमपी में 130 से ज्यादा सीटें आएँगी.

रिलैक्स मूड में दिखे दिग्विजय सिंह: पिछले कई महीनों से लगातार चुनावी मेहनत में जुटे दिग्विजय सिंह रिलैक्स मूड में दिखाई दिए. पहले कांग्रेस की हारी हुई 65 सीटों का दौरा फिर उसके बाद चुनावी सभाएं और कार्यकर्ताओँ की लगातार बैठकें लेने के बाद ये पहला मौका था जब दिग्विजय इत्मीनान में दिखे. वे भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में अपना वोट डालकर लौटे मीडिया से घिरे हुए थे.

सवाल: चुनाव के पहले भी और प्रचार के आखिर तक आप जुटे रहे. ऐसे में प्रदेश की सियासत में आपका एनालिसिस मायने रखता है, आप प्रदेश की राजनीति के चाणक्य कहे जाते हैं, वोट देकर निकले हैं, आपका विश्लेषण क्या कह रहा है?

जवाब: हम तो जा कै रहे(देसी अंदाज में) कांग्रेस को जा बेर अच्छा बहुमत मिलत जात, जा बेर भाजपा खरीद फरोख्त न कर पाए, अपन बता दियो...

सवाल: शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं, लाडली बहना योजना इस बार गेम चेंजर होगी और बहुत कॉन्फिडेंस में बीजेपी इसको लेकर?

जवाब: देखिए, उनका कॉन्फिडेंस जो है बनावटी है. कितने घबराए हुए हैं, ये बात से साबित हैं, कि भारतीय जनता पार्टी के जो नेता थे, वे सभी घर बिठा दिया गए. नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी ने कमान संभाल ली है.

इससे पहले ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में क्या बोले थे: इधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस बार प्रदेश की सियास में काफी एक्टिव दिखे. उन्होंने हर सीट पर समीकरण बदलने में जोर लगा दिया. उनसे जब कुछ दिन पहले इंटरव्यू किया गया था. तब भी उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता वापसी की बात कही. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता के साथ है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के लिए इससे बेहतर स्थिति नहीं हो सकती. तीन दिसम्बर को मध्यप्रदेश में कांग्रेस ही दिवाली मनाएगी.''

तीन दिसंबर को कांग्रेस मनाएगी दिवाली: इधर, कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि तीन दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की ही दिवाली होगी. पिछले पांच साल में संगठन काफी मजबूत हो गया है.

ये भी पढ़ें...

दिग्विजय सिंह से खास बातचीत

भोपाल। दिग्विजय सिंह की सियासत के दांव देखे होंगे आपने. उनके भाषणों में के तीर और बयानो में उनकी हाजिर जवाबी सुनी होगी कई बार. उन्हें ठठा कर हंसते भी देखा होगा यकीनन. लेकिन वोटिंग से फारिक होकर ऐसे देहात अंदाज में दिग्विजय सिंह को आप पहली बार सुनेंगे. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में दिग्विजय ने ठेठ देहाती लहजे में कहा या बेर अच्छो बहुमत मिले कांग्रेस को...जा बेर बीजेपी खरीद फरोख्त ना कर पाए. दिग्विजय अपने राजनीतिक तजुर्बे और जमीनी मेहनत के बूते कह रहे हैं कि कांग्रेस की एमपी में 130 से ज्यादा सीटें आएँगी.

रिलैक्स मूड में दिखे दिग्विजय सिंह: पिछले कई महीनों से लगातार चुनावी मेहनत में जुटे दिग्विजय सिंह रिलैक्स मूड में दिखाई दिए. पहले कांग्रेस की हारी हुई 65 सीटों का दौरा फिर उसके बाद चुनावी सभाएं और कार्यकर्ताओँ की लगातार बैठकें लेने के बाद ये पहला मौका था जब दिग्विजय इत्मीनान में दिखे. वे भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में अपना वोट डालकर लौटे मीडिया से घिरे हुए थे.

सवाल: चुनाव के पहले भी और प्रचार के आखिर तक आप जुटे रहे. ऐसे में प्रदेश की सियासत में आपका एनालिसिस मायने रखता है, आप प्रदेश की राजनीति के चाणक्य कहे जाते हैं, वोट देकर निकले हैं, आपका विश्लेषण क्या कह रहा है?

जवाब: हम तो जा कै रहे(देसी अंदाज में) कांग्रेस को जा बेर अच्छा बहुमत मिलत जात, जा बेर भाजपा खरीद फरोख्त न कर पाए, अपन बता दियो...

सवाल: शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं, लाडली बहना योजना इस बार गेम चेंजर होगी और बहुत कॉन्फिडेंस में बीजेपी इसको लेकर?

जवाब: देखिए, उनका कॉन्फिडेंस जो है बनावटी है. कितने घबराए हुए हैं, ये बात से साबित हैं, कि भारतीय जनता पार्टी के जो नेता थे, वे सभी घर बिठा दिया गए. नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी ने कमान संभाल ली है.

इससे पहले ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में क्या बोले थे: इधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस बार प्रदेश की सियास में काफी एक्टिव दिखे. उन्होंने हर सीट पर समीकरण बदलने में जोर लगा दिया. उनसे जब कुछ दिन पहले इंटरव्यू किया गया था. तब भी उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता वापसी की बात कही. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता के साथ है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के लिए इससे बेहतर स्थिति नहीं हो सकती. तीन दिसम्बर को मध्यप्रदेश में कांग्रेस ही दिवाली मनाएगी.''

तीन दिसंबर को कांग्रेस मनाएगी दिवाली: इधर, कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि तीन दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की ही दिवाली होगी. पिछले पांच साल में संगठन काफी मजबूत हो गया है.

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Nov 17, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.