भोपाल। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही सरकारी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकें बंटनी शुरू हो गई हैं, लेकिन इन किताबों में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश छपा हुआ है. NSUI ने इस संदेश का विरोध जताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि NSUI के कार्यकर्ताओं से उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जाएगी. 24 जून से नया सत्र शुरू हो चुका है और सरकारी स्कूलों में छात्रों को नई और पुरानी पुस्तकों के वितरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, हालांकि वर्तमान में बांटी गई किताबों में भी पूर्व मुख्यमंत्री का नाम आने पर एनएसयूआई ने नाराजगी जाहिर की है.