भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज भोपाल और सीहोर जिले के कई गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने बाढ़ से खराब हुई सोयाबीन की फसल और अन्य दूसरी फसलों का जायजा लिया और नुकसान का आकलन किया. दिग्विजय सिंह इस दौरान किसानों से भी मिले और मौसम की मार से बर्बाद हुई फसल के नुकसान के बारे में जानकारी ली.
दिग्विजय सिंह ने भोपाल जिले के तूमड़ा, बरखेड़ा सालम, खजूरी, कौड़िया, टीला खेड़ी, बड़झिरी, रातीबड़ और नीलबड़ गांव का दौरा किया, इसके बाद दिग्विजय सिंह सीहोर जिले के उरली कला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक किसान रमेश मालवीय के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. सीहोर जिले के ग्राम गुड़भेला भी गए, जहां उन्होंने मृतक बाबूलाल वर्मा के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.
बाबूलाल वर्मा के बारे में शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि उनका मानसिक संतुलन खराब था, इसलिए उसने खुदकुशी की थी, जबकि स्वर्गीय बाबूलाल वर्मा फसल खराब होने की वजह से कर्ज में डूबे थे और इसलिए आत्महत्या की. दिग्विजय सिंह मुंडला कला गांव भी गए, जहां उन्होंने मुबारक खान की 4 बच्चियों के डूबने से हुई मौत पर शोक जताया. दिग्विजय सिंह सीहोर के वार्ड 14 के गंज पहुंचे जहां उन्होंने एलम राठौर व प्रेम राठौर के 2 बच्चों के डूबने से मृत्यु होने पर परिजनों से मुलाकात कर शोक जताया.