भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. लंबी बीमारी के चलते 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. कैलाश जोशी के स्वस्थ्य में पिछले महीने से ही लगातार गिरावट आ रही थी. जिसके बाद उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा गया. जहां बड़ी संख्या में भाजपा के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी.
इसके बाद भाजपा कार्यालय से पार्थिव देह को हाटपिपल्या के लिए रवाना किया गया. पूर्व सीएम कैलाश जोशी के निधन पर मध्य प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. कैलाश जोशी के निधन पर मध्यप्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
जीवन परिचय
स्व. कैलाश जोशी का जन्म 14 जुलाई 1929 को हुआ था. सन 1955 में कैलाश जोशी हाटपीपल्या नगरपालिका के अध्यक्ष चुने गए. फिर सन 1962 से लगातार बागली क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य रहे और इस बागली आदिवासी क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए विधानसभा में अपनी अलग पहचान बनाई.
राजनीतिक परिचय
1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना से ही उसके सदस्य बने. आपातकाल के समय एक माह भूमिगत रहने के बाद 28 जुलाई 1975 को विधानसभा के द्वार पर गिरफ्तार होकर 19 माह तक मीसा में नजरबंद रहे. 24 जून 1977 को कैलाश जोशी मध्यप्रदेश के इतिहास में पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री हुए. हालांकि 1978 में अस्वस्थता के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद त्याग दिया था.