ETV Bharat / state

पूर्व विधायक को बीजेपी ने किया निष्कासित, ये रही वजह - पूर्व विधायक पार्टी से निष्कासित

पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को बीजेपी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, क्योंकि वह अपने भाई डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार को कांग्रेस की तरफ से सपोर्ट कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

former BJP MLA expelled from party
पूर्व विधायक पार्टी से निष्कासित
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 3:40 PM IST

भोपाल। बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध काम करने वाले पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, जिन्हें पूर्व में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रासर करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

पूर्व विधायक पार्टी से निष्कासित
आखिर पार्टी ने क्यों दिखाया पूर्व विधायक को बाहर का रास्ता?

दरअसल, विधानसभा उपचुनाव के पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा था. जब सुमावली से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार के बड़े भाई डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार कांग्रेस में शामिल हुए थे. पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने सतीश सिंह सिकरवार को ग्वालियर पूर्व से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से ही लगातार बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार अपने भाई के लिए काम कर रहे हैं. इस मामले की शिकायत बीजेपी को लगातार मिलती आ रही थी. शिकायतों के के बाद पार्टी ने उनके पिता गजराज सिंह और सत्यपाल सिंह सिकरवार को बड़ामलहरा में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपकर तत्काल जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद भी सत्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी के आदेश का पालन नहीं किया. इसके चलते बीजेपी ने अनुशासनहीनता को लेकर सत्यपाल सिंह सिकरवार को निष्कासित कर दिया है.

पढ़े: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने पर सपा विधायक पार्टी से निष्कासित

सुमावली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार 2013 से 2018 तक बीजेपी के विधायक रहे थे. इस दौरान उनके भाई सतीश सिंह सिकरवार को बीजेपी ने टिकिट देकर चुनावी मैदान में उतारा था, जहां वह कांग्रेस उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल से हार गए थे. अब उपचुनाव से पहले ही सतीश सिंह सिकरवार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

भोपाल। बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध काम करने वाले पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, जिन्हें पूर्व में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रासर करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

पूर्व विधायक पार्टी से निष्कासित
आखिर पार्टी ने क्यों दिखाया पूर्व विधायक को बाहर का रास्ता?

दरअसल, विधानसभा उपचुनाव के पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा था. जब सुमावली से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार के बड़े भाई डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार कांग्रेस में शामिल हुए थे. पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने सतीश सिंह सिकरवार को ग्वालियर पूर्व से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से ही लगातार बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार अपने भाई के लिए काम कर रहे हैं. इस मामले की शिकायत बीजेपी को लगातार मिलती आ रही थी. शिकायतों के के बाद पार्टी ने उनके पिता गजराज सिंह और सत्यपाल सिंह सिकरवार को बड़ामलहरा में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपकर तत्काल जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद भी सत्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी के आदेश का पालन नहीं किया. इसके चलते बीजेपी ने अनुशासनहीनता को लेकर सत्यपाल सिंह सिकरवार को निष्कासित कर दिया है.

पढ़े: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने पर सपा विधायक पार्टी से निष्कासित

सुमावली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार 2013 से 2018 तक बीजेपी के विधायक रहे थे. इस दौरान उनके भाई सतीश सिंह सिकरवार को बीजेपी ने टिकिट देकर चुनावी मैदान में उतारा था, जहां वह कांग्रेस उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल से हार गए थे. अब उपचुनाव से पहले ही सतीश सिंह सिकरवार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.