भोपाल। बसपा सुप्रीमो मायावती के दरबार में बिन पैसे कोई काम नहीं होता. यहां तक की टिकट भी बिना पैसे दिए नहीं मिलता है. ये खुलासा किया है बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और दो बार के विधायक सत्यप्रकाश सिंह सिकवार ने. फिलहाल सिकवार ने बसपा छोड़कर कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया है.
सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार ने बताया कि बसपा में अब इस बात को लेकर पर चर्चा नहीं होती है कि पार्टी में क्या- क्या सुधार करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि पार्टी को विधायक नहीं, बल्की पैसा चाहिए. पूर्व बसपा नेता ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भी बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करतीं.