भोपाल। भारत सरकार रेलवे में दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे और दावे तो करती है, लेकिन बैंगलोर-राजधानी ट्रेन में रेलवे को शर्मनाक करने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन के एसी 1 कोच में जिन बर्तनों से यात्रियों को खाना परोसा जाता है, वही बर्तन बाथरूम और शौचालय में पाए गए.
एसी फर्स्ट में यात्री अपने को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है, लेकिन इस तरह की लापरवाही से रेलवे को ज्यादा पैसे देने का इसे क्या फायदा, जिससे वह बीमार होकर हॉस्पिटल में पैसा जमा करे.