ETV Bharat / state

खतरे में रेल यात्रियों की सेहत, एसी फर्स्ट क्लास के शौचालय में मिले खाना परोसने वाले बर्तन - Government of India Railways' negligence

बैंगलोर-राजधानी ट्रेन के एसी-1 कोच में जिन बर्तनों से यात्रियों को खाना परोसा जाता है, वही बर्तन बाथरूम और शौचालय में पाए गए.

रेल
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 11:21 AM IST

भोपाल। भारत सरकार रेलवे में दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे और दावे तो करती है, लेकिन बैंगलोर-राजधानी ट्रेन में रेलवे को शर्मनाक करने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन के एसी 1 कोच में जिन बर्तनों से यात्रियों को खाना परोसा जाता है, वही बर्तन बाथरूम और शौचालय में पाए गए.

एसी 1 कोच के शौचालय में मिले खाना परोसने वाले बर्तन

एसी फर्स्ट में यात्री अपने को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है, लेकिन इस तरह की लापरवाही से रेलवे को ज्यादा पैसे देने का इसे क्या फायदा, जिससे वह बीमार होकर हॉस्पिटल में पैसा जमा करे.

भोपाल। भारत सरकार रेलवे में दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे और दावे तो करती है, लेकिन बैंगलोर-राजधानी ट्रेन में रेलवे को शर्मनाक करने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन के एसी 1 कोच में जिन बर्तनों से यात्रियों को खाना परोसा जाता है, वही बर्तन बाथरूम और शौचालय में पाए गए.

एसी 1 कोच के शौचालय में मिले खाना परोसने वाले बर्तन

एसी फर्स्ट में यात्री अपने को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है, लेकिन इस तरह की लापरवाही से रेलवे को ज्यादा पैसे देने का इसे क्या फायदा, जिससे वह बीमार होकर हॉस्पिटल में पैसा जमा करे.

Intro:भारत सरकार रेलवे को लेकर बड़े बड़े वादों ओर यात्रियों की सुरक्षा की बात करती है वहीं शर्मनाक घटना बैंगलोर राजधानी ट्रेन(Train no
22692) से सामने आ रही है जहाँ बाथरूम और शौचालय में खाने के बर्तन रखे पाये गये है जो बरतन पाए गए हैंBody:उन्हीं बर्तनों में यात्रियों के लिए खाना परोसा जाता है यह घटना आम जनरल डिब्बे की नहीं है बल्कि ट्रेन के सबसे महंगे डिब्बे Ac1की है कुछ देर पहले ट्रेन दिल्ली से रवाना हो गयी हैं,,

एसी फर्स्ट में यात्री अपने आपको सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है और वह आम जनता से अपने आपको अलग ही समझता है परन्तु इस तरह की लापरवाही से उसे ज्यादा रेलवे को पैसे देने से क्या फायदा जिससे वह बीमार होकर हॉस्पिटल में पैसा जमा करे,,,,, Conclusion:वहीं यात्री हर्ष मथारु का कहना है कि यह ट्रेन पौने नौ बजे दिल्ली निजामुद्दीन से रवाना हुई बैंगलोर के लिए,,,,

बाईट:हर्ष मथारू, यात्री
Last Updated : Jul 17, 2019, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.