ETV Bharat / state

मरीज के परिजनों को सुबह-शाम बांट रहे भोजन - Food is being distributed to the patient family

अस्पतालों के बाहर मरीज के परिजनों के लिए समाजसेवी सुबह-शाम भोजन और पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. समाजसेवी का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से सभी दुकानें बंद हैं. ऐसे में हम अस्पतालों के बाहर परिजनों को भोजन और पानी बांट रहे हैं.

Food is being distributed to the patient family
मरीज के परिजनों को सुबह-शाम बांट रहे भोजन
author img

By

Published : May 5, 2021, 2:31 PM IST

Updated : May 5, 2021, 3:01 PM IST

भोपाल। अस्पतालों में मरीज के परिजनों को भोजन और पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में समाजसेवी रोजाना इनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था में जुटे हैं. समाजसेवी सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी मरीज के परिजनों को भोजन और पानी बांट रहे हैं.

मरीज के परिजनों को सुबह-शाम बांट रहे भोजन

समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग कर रहे मदद

सेवा कार्य में लगे कोरोना योद्धा बताते हैं, कि इन दिनों अस्पतालों में संक्रमण के चलते मरीजों का तांता लगा हुआ है. लोग प्रदेश में ही नहीं अन्य राज्यों से भी इलाज करवाने भोपाल पहुंच रहे हैं. इनके लिए भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. कुछ लोग तो महीने भर से मरीज का इलाज करवाने रुके हुए हैं. कोरोना कर्फ्यू की वजह से सभी दुकानें बंद हैं. ऐसे में हम अस्पतालों के बाहर परिजनों को भोजन और पानी बांट रहे हैं.

सुबह-शाम परिजनों को देते हैं भोजन-पानी

भोपाल के व्यवसाई दीपू वाधवानी अपनी टीम के साथ रोजाना निजी अस्पतालों के सामने खाने का सामान लाते हैं और उन्हें बांटते हैं. उन्होंने बताया कि सुबह- शाम लोगों को रोटी, चावल-दाल दी जा रही है. यहां पर हमें प्रदेश से बाहर के लोग भी मिल रहे हैं, जो मरीजों के साथ कई दिनों से हैं. अस्पताल के बाहर उनके रहने खाने का कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में कम से कम हम उन्हें दो वक्त का खाना उपलब्ध करा पा रहे हैं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. हमसे कई और समाजसेवी संस्थाएं जुड़ रही हैं.

मोबाइल के माध्यम से करते हैं जरूरतमंदों की मदद

दीपू वाधवानी ने बताया कि उन्होंने निजी अस्पतालों के बाहर मरीज के परिजनों के नंबर ले लिए हैं. जिसे भोजन की जितनी आवश्यकता होती है, वह फोन करके हमें बता देता है फिर हम उसके लिए भोजन ले जाते हैं.

कोरोना के घटते आंकड़ों का सच! जांच के लिए 'ऊपर' से मना है

मरीजों को भी देते हैं भोजन

समाजसेवी संस्थाओं के लोग बताते हैं कि मरीज के लिए भी अलग से भोजन की व्यवस्था की गई है. उनके लिए जूस, दलिया, खीर और फल जैसे सामान पहुंचाए जाते हैं. खासकर निजी अस्पतालों में यह समस्या ज्यादातर देखने को मिल रही है. इसलिए उनका फोकस प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर रहता है. रोजाना 100 से अधिक मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

भोपाल। अस्पतालों में मरीज के परिजनों को भोजन और पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में समाजसेवी रोजाना इनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था में जुटे हैं. समाजसेवी सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी मरीज के परिजनों को भोजन और पानी बांट रहे हैं.

मरीज के परिजनों को सुबह-शाम बांट रहे भोजन

समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग कर रहे मदद

सेवा कार्य में लगे कोरोना योद्धा बताते हैं, कि इन दिनों अस्पतालों में संक्रमण के चलते मरीजों का तांता लगा हुआ है. लोग प्रदेश में ही नहीं अन्य राज्यों से भी इलाज करवाने भोपाल पहुंच रहे हैं. इनके लिए भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. कुछ लोग तो महीने भर से मरीज का इलाज करवाने रुके हुए हैं. कोरोना कर्फ्यू की वजह से सभी दुकानें बंद हैं. ऐसे में हम अस्पतालों के बाहर परिजनों को भोजन और पानी बांट रहे हैं.

सुबह-शाम परिजनों को देते हैं भोजन-पानी

भोपाल के व्यवसाई दीपू वाधवानी अपनी टीम के साथ रोजाना निजी अस्पतालों के सामने खाने का सामान लाते हैं और उन्हें बांटते हैं. उन्होंने बताया कि सुबह- शाम लोगों को रोटी, चावल-दाल दी जा रही है. यहां पर हमें प्रदेश से बाहर के लोग भी मिल रहे हैं, जो मरीजों के साथ कई दिनों से हैं. अस्पताल के बाहर उनके रहने खाने का कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में कम से कम हम उन्हें दो वक्त का खाना उपलब्ध करा पा रहे हैं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. हमसे कई और समाजसेवी संस्थाएं जुड़ रही हैं.

मोबाइल के माध्यम से करते हैं जरूरतमंदों की मदद

दीपू वाधवानी ने बताया कि उन्होंने निजी अस्पतालों के बाहर मरीज के परिजनों के नंबर ले लिए हैं. जिसे भोजन की जितनी आवश्यकता होती है, वह फोन करके हमें बता देता है फिर हम उसके लिए भोजन ले जाते हैं.

कोरोना के घटते आंकड़ों का सच! जांच के लिए 'ऊपर' से मना है

मरीजों को भी देते हैं भोजन

समाजसेवी संस्थाओं के लोग बताते हैं कि मरीज के लिए भी अलग से भोजन की व्यवस्था की गई है. उनके लिए जूस, दलिया, खीर और फल जैसे सामान पहुंचाए जाते हैं. खासकर निजी अस्पतालों में यह समस्या ज्यादातर देखने को मिल रही है. इसलिए उनका फोकस प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर रहता है. रोजाना 100 से अधिक मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Last Updated : May 5, 2021, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.