ETV Bharat / state

खाद्य विभाग और पुलिस ने पकड़ी एक्सपायरी डेट की चाइनीज ड्रिंक, जांच शुरू - खाद्य विभाग और पुलिस ने पकड़ी चाइनीस ड्रिंक

खाद्य विभाग की टीम और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ईदगाह हिल्स स्थित एक व्यापारी के गोडाउन से एक्सपायरी डेट की चाइनीज ड्रिंक की 580 पेटी जब्त की है. जिसके बाद ड्रिंक के सैंपल भेज दिए गए हैं. जिसके बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी.

Food department and police caught 580 cases of expiry date Chinese drink
खाद्य विभाग और पुलिस ने पकड़ी एक्सपायरी डेट की 580 पेटी चाइनीस ड्रिंक
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:23 AM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरु किया है. देर शाम मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल प्रदेश में कई दिनों से लगातार यूरिया और खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की जा रही है साथ ही कई खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल भी जारी है.

इसी से संबंधित लगातार शिकायतें सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास भी पहुंच रही थी, जिसे देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

इसी तारतम्य में खाद्य विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और देर रात शहर के ईदगाह हिल्स स्थित एक व्यापारी के गोडाउन से एक्सपायरी डेट की चाइनीज ड्रिंक पकड़ी है. इस ड्रिंक को बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने 11 लाख कीमत की 580 पेटी ड्रिंक जब्त की है.

दरअसल पुलिस क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए कार्रवाई की है. शहर के ईदगाह हिल्स स्थित एक व्यापारी के गोडाउन में गैर एल्कोहलिक चाइनीस ड्रिंक की 155 बोतल एक्सपायरी तारीख की मिली है.

बताया जा रहा है कि इन्हें बाजार में बेचने की तैयारी की गई थी, इसलिए इनकी एक्सपायरी डेट को मिटा दिया गया था. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सैंपल लेकर जांच के लिए ईदगाह हिल्स स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेज दिया है, यहां से 14 दिन के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने 580 पेटी यानी 13920 बॉटल ड्रिंक जब्त कर ली है.

जांच में पता चला कि ड्रिंक में एल्कोहल की मात्रा सिर्फ 5 फीसदी है, एल्कोहल नहीं होने से पुलिस ने पूरा मामला खाद्य सुरक्षा विभाग को सौंप दिया है और कोई प्रकरण भी फिलहाल दर्ज नहीं किया है.

पुलिस के मुताबिक 220 बोतल और ऐसी मिली है. जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है. जिसमें पुरानी तारीख मिटा कर नई तारीख डाली जा रही थी. वहीं बताया जा रहा है कि यह चाइना का बना ड्रिंक हैं जिसे अंधेरी मुंबई का व्यापारी मंगाता था और भोपाल में कमलेश प्रेम चंदानी नामक व्यापारी इसका स्टॉकिस्ट था.

फिलहाल खाद्य विभाग ने इन बोतलों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि जांच रिपोर्ट आज आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल सभी बोतलों को जब्त कर लिया गया है यदि जांच रिपोर्ट में सैंपल फेल हो जाते हैं तो फिर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस बात का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि एक्सपायरी डेट मिटा कर यह माल किस व्यापारी या होटल रेस्टोरेंट में बेचे जाने की तैयारी की जा रही थी जिसे लेकर पूछताछ भी जारी है.

भोपाल। प्रदेश सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरु किया है. देर शाम मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल प्रदेश में कई दिनों से लगातार यूरिया और खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की जा रही है साथ ही कई खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल भी जारी है.

इसी से संबंधित लगातार शिकायतें सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास भी पहुंच रही थी, जिसे देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

इसी तारतम्य में खाद्य विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और देर रात शहर के ईदगाह हिल्स स्थित एक व्यापारी के गोडाउन से एक्सपायरी डेट की चाइनीज ड्रिंक पकड़ी है. इस ड्रिंक को बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने 11 लाख कीमत की 580 पेटी ड्रिंक जब्त की है.

दरअसल पुलिस क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए कार्रवाई की है. शहर के ईदगाह हिल्स स्थित एक व्यापारी के गोडाउन में गैर एल्कोहलिक चाइनीस ड्रिंक की 155 बोतल एक्सपायरी तारीख की मिली है.

बताया जा रहा है कि इन्हें बाजार में बेचने की तैयारी की गई थी, इसलिए इनकी एक्सपायरी डेट को मिटा दिया गया था. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सैंपल लेकर जांच के लिए ईदगाह हिल्स स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेज दिया है, यहां से 14 दिन के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने 580 पेटी यानी 13920 बॉटल ड्रिंक जब्त कर ली है.

जांच में पता चला कि ड्रिंक में एल्कोहल की मात्रा सिर्फ 5 फीसदी है, एल्कोहल नहीं होने से पुलिस ने पूरा मामला खाद्य सुरक्षा विभाग को सौंप दिया है और कोई प्रकरण भी फिलहाल दर्ज नहीं किया है.

पुलिस के मुताबिक 220 बोतल और ऐसी मिली है. जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है. जिसमें पुरानी तारीख मिटा कर नई तारीख डाली जा रही थी. वहीं बताया जा रहा है कि यह चाइना का बना ड्रिंक हैं जिसे अंधेरी मुंबई का व्यापारी मंगाता था और भोपाल में कमलेश प्रेम चंदानी नामक व्यापारी इसका स्टॉकिस्ट था.

फिलहाल खाद्य विभाग ने इन बोतलों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि जांच रिपोर्ट आज आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल सभी बोतलों को जब्त कर लिया गया है यदि जांच रिपोर्ट में सैंपल फेल हो जाते हैं तो फिर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस बात का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि एक्सपायरी डेट मिटा कर यह माल किस व्यापारी या होटल रेस्टोरेंट में बेचे जाने की तैयारी की जा रही थी जिसे लेकर पूछताछ भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.