भोपाल। राजधानी में मंगलवार सुबह की शुरूआत भी घने कोहरे के साथ हुई. कोहरा इतना घना था कि वाहनों को लाइट का सहारा लेना पड़ रहा था और विजिबिलिटी बहुत कम रही. राजधानी भोपाल में अन्य दिनों में जब मौसम खुला रहता है, तो इस समय पूरा भोपाल जगमगाया रहता है, लोगों को गर्मी लगती है, लेकिन लगातार रुक रुक कर हो रही मावठे की बारिश की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई है, जिसकी वहज से कोहरा भी छाया हुआ है, और लगातार टिप टिप बरसात का दौर भी जारी है. मौसम विभाग का के अधिकारी एसएस पांडे का कहना है कि ठंड का कहर ऐसे ही जारी रहेगा.
- इस समय की बारिश किसानों के लिए अमृत के समान
भोपाल सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है, और ये बारिश किसानों के लिए अमृत के समान है, यह बात मौसम विज्ञानिक एसएस पांडे ने कही है. इस बारिश से किसी भी तरह से किसानों का कोई भी नुकसान नहीं है, और इस पानी से किसान खुश भी हैं.
- बादलों के उठने से बना रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार बादलों के उठने से राजधानी समेत अन्य क्षेत्र में कोहरा बना रहेगा, जिससे ठंड घटने का कोई आसार नहीं है, इसी टेंपरेचर के साथ ठंड बनी रहेगी, और इस टेंपरेचर स्टेबिलिटी का कारण बादल है.
- टेंपरेचर रहेगा स्टेबल, किसी तरह का नहीं होगा उतार चढ़ाव
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि ये टेंपरेचर अभी स्टेबल रहेगा, इसमें ज्यादा किसी तरह का उतार-चढ़ाव नहीं रहेगा. वहीं रविवार की बात करें तो दिन का टेंपरेचर 21 डिग्री और रात का टेंपरेचर 17 डिग्री रहा, जिसमें कहा जा सकता है, कि ज्यादा फर्क नहीं था. विभाग के कहे अनुसार इसी तरह का टेंपरेचर राजधानी भोपाल में बना रहेगा, इसमें कोई भी उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा.
- पूर्वी दक्षिणी हवाओं का असर
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक यह मौसम पूर्वी दक्षिणी हवाओं के कारण बना हुआ है. उसी का असर है जिसके चलते राजधानी सहित अन्य क्षेत्र में बारिश, कोहरा, और स्टेबल टेंपरेचर देखने को मिल रहा है. वहीं बात की जाए मौसम की तो राजधानी में मौसम अभी ऐसा ही रहेगा.
गौरतलब है कि भोपाल सहित प्रदेश के कई जिले में रविवार को बारिश दर्ज की गई थी. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल, रीवा, ग्वालियर और सागर संभाग के जिलों में लगातार हल्की बारिश दर्ज की गई जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में ठंड बढ़ी है.
- राजधानी के मौसम का मिज़ाज
राजधानी भोपाल में भी कमोबेश यही स्थिति रहेगी. अगले 24 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है, वहीं कोहरा भी छाया रहेगा. उसके बाद एक-दो दिन में बादल छंटने के बाद तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है.
कोहरे और बारिश ने रविवार सुबह से ही भोपाल को अपने आगोश में ले लिया है, जो मंगलवार को भी जारी है और आगे भी रहेगी. वहीं इस बढ़ी ठंड की वजह से भोपाल में सुबह-सुबह कोहरा भी देखा जा रहा है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है.