ETV Bharat / state

DSP शिल्पा साहू की अपील, घर रहे सुरक्षित रहे लोग - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स दूत की तरह काम कर रहे हैं. चाहें डॉक्टर हों, पुलिसकर्मी हों या फिर सफाईकर्मी सब अपनी जान की परवाह किए बगैर देश और प्रदेश की सेहत सुधारने में जुटे हैं. ईटीवी भारत पर मिलिए ऐसी ही वॉरियर शिल्पा साहू से, जो दंतेश्वरी महिला कमांडो की डीएसपी हैं और सड़कों पर उतर पड़ी हैं.

DSP Shilpa Sahu
डीएसपी शिल्पा साहू
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:39 PM IST

दंतेवाड़ा/भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स जी-जान लगाकर काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं दंतेश्वरी महिला कमांडो की डीएसपी शिल्पा साहू. शिल्पा 5 महीने की गर्भवती हैं. लेकिन वे सड़क पर उतरकर बाहर घूमने वालों को घर पर रहने की सलाह दे रही हैं. जिस समय उन्हें घर में रहना चाहिए, अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए वे समाज की सेहत के लिए बाहर निकल पड़ी हैं. हाथ में डंडा लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं कि उनका मास्क लगाना और बाहर न निकलना कितना जरूरी है.

डीएसपी शिल्पा साहू

जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन किया है. लोगों को घरों पर रोकने के लिए पुलिस अमला मैदान में है. चौक-चौराहों पर सलाह दी जा रही है कि वे घरों से न निकलें. अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर DSP शिल्पा साहू ने मास्क नहीं लगाने वालों और बेवजह बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की. शिल्पा ने लोगों से कहा कि 'हम सड़क पर हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें. इस बात को समझिए.'

दंतेश्वरी महिला कमांडो शिल्पा साहू

अब ऑटो में दो और कार में बैठ सकेंगे सिर्फ तीन लोग, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश

सब्जी मंडी के चबूतरों पर छत्तीसगढ़ में हो रहा तर्पण, दो मासूम बेटियों ने किया पिंडदान

घर पर रहें, सुरक्षित रहें: डीएसपी

शिल्पा साहू ने कहा कि वे गर्भावस्था में भी स्टाफ के साथ लोगों को समझाइश इसलिए दे रही हैं कि उन्हें इस बात का एहसास हो कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कितनी कोशिश कर रही है. डीएसपी ने कहा कि लोगों का फर्ज बनता है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर रहें और सुरक्षित रहें. वे कहती हैं कि पुलिस चौक-चौराहों पर इसलिए तैनात है कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या में बेहताशा बढ़ोतरी हो रही है. बस्तर संभाग के भी सभी जिलों में लॉकडाउन किया गया है जिससे संक्रमण को रोका जा सके.

मुख्यमंत्री ने की तारीफ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान डीएसपी शिल्पा साहू की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कर्तव्यपरायणता की अनुकरणीय मिसाल समाज के सामने प्रस्तुत की है.

दंतेवाड़ा जिले का 10 दिन का डाटा-

तारीखनए मरीजकुल मरीजमौत
18 अप्रैल394740
17 अप्रैल544680
16 अप्रैल484450
15 अप्रैल574190
14 अप्रैल434000
13 अप्रैल673890
12 अप्रैल273320
11 अप्रैल583151
10 अप्रैल412650

इसके अलावा जनवरी से अब तक के आंकड़े देखें तो इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च में केसों की जो संख्या 20 से 40 के अंदर थी वो 19 अप्रैल तक बढ़कर 474 हो गई है. जनवरी की तुलना में अप्रैल में करीब 30 गुना मरीज अप्रैल में बढ़े हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि 4 महीने के दौरान मृत्यु दर शून्य है. सभी मरीज स्वस्थ हैं.

महीनाएक्टिव मरीज
19 अप्रैल 2021474
31 मार्च 202139
28 फरवरी 202118
31 जनवरी 202116

HEROS: दोस्त की कार को एबुलेंस बनाया, फ्री में कोरोना मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल

छत्तीसगढ़ में कई वॉरियर्स ऐसे हैं, जो अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचा रहे हैं. बुधवार को हमने आपको रायपुर के दो युवाओं से मिलवाया था. जो कार को एंबुलेंस बनाकर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचा रहे हैं.

दंतेवाड़ा/भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स जी-जान लगाकर काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं दंतेश्वरी महिला कमांडो की डीएसपी शिल्पा साहू. शिल्पा 5 महीने की गर्भवती हैं. लेकिन वे सड़क पर उतरकर बाहर घूमने वालों को घर पर रहने की सलाह दे रही हैं. जिस समय उन्हें घर में रहना चाहिए, अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए वे समाज की सेहत के लिए बाहर निकल पड़ी हैं. हाथ में डंडा लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं कि उनका मास्क लगाना और बाहर न निकलना कितना जरूरी है.

डीएसपी शिल्पा साहू

जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन किया है. लोगों को घरों पर रोकने के लिए पुलिस अमला मैदान में है. चौक-चौराहों पर सलाह दी जा रही है कि वे घरों से न निकलें. अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर DSP शिल्पा साहू ने मास्क नहीं लगाने वालों और बेवजह बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की. शिल्पा ने लोगों से कहा कि 'हम सड़क पर हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें. इस बात को समझिए.'

दंतेश्वरी महिला कमांडो शिल्पा साहू

अब ऑटो में दो और कार में बैठ सकेंगे सिर्फ तीन लोग, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश

सब्जी मंडी के चबूतरों पर छत्तीसगढ़ में हो रहा तर्पण, दो मासूम बेटियों ने किया पिंडदान

घर पर रहें, सुरक्षित रहें: डीएसपी

शिल्पा साहू ने कहा कि वे गर्भावस्था में भी स्टाफ के साथ लोगों को समझाइश इसलिए दे रही हैं कि उन्हें इस बात का एहसास हो कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कितनी कोशिश कर रही है. डीएसपी ने कहा कि लोगों का फर्ज बनता है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर रहें और सुरक्षित रहें. वे कहती हैं कि पुलिस चौक-चौराहों पर इसलिए तैनात है कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या में बेहताशा बढ़ोतरी हो रही है. बस्तर संभाग के भी सभी जिलों में लॉकडाउन किया गया है जिससे संक्रमण को रोका जा सके.

मुख्यमंत्री ने की तारीफ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान डीएसपी शिल्पा साहू की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कर्तव्यपरायणता की अनुकरणीय मिसाल समाज के सामने प्रस्तुत की है.

दंतेवाड़ा जिले का 10 दिन का डाटा-

तारीखनए मरीजकुल मरीजमौत
18 अप्रैल394740
17 अप्रैल544680
16 अप्रैल484450
15 अप्रैल574190
14 अप्रैल434000
13 अप्रैल673890
12 अप्रैल273320
11 अप्रैल583151
10 अप्रैल412650

इसके अलावा जनवरी से अब तक के आंकड़े देखें तो इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च में केसों की जो संख्या 20 से 40 के अंदर थी वो 19 अप्रैल तक बढ़कर 474 हो गई है. जनवरी की तुलना में अप्रैल में करीब 30 गुना मरीज अप्रैल में बढ़े हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि 4 महीने के दौरान मृत्यु दर शून्य है. सभी मरीज स्वस्थ हैं.

महीनाएक्टिव मरीज
19 अप्रैल 2021474
31 मार्च 202139
28 फरवरी 202118
31 जनवरी 202116

HEROS: दोस्त की कार को एबुलेंस बनाया, फ्री में कोरोना मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल

छत्तीसगढ़ में कई वॉरियर्स ऐसे हैं, जो अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचा रहे हैं. बुधवार को हमने आपको रायपुर के दो युवाओं से मिलवाया था. जो कार को एंबुलेंस बनाकर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.