भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के साथ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने किसी अन्य की जमीन को अपना बताकर बेचने के नाम पर युवती से पांच लाख रुपये ठग लिये. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपियों ने पांच लाख रुपये ठगे
बता दें कि युवती को आरोपियों ने राजगढ़ जिले में जमीन दिखाई थी. इसके बाद दूसरे की जमीन को अपना बताकर युवती से बेचने की बात कही थी. इसके लिए आरोपियों ने पांच लाख रुपये ले लिए थे. वहीं युवती ने मामले में जब रजिस्ट्री करने को कहा तो आरोपी रजिस्ट्री नहीं कर पाए, क्योंकि वह जमीन दूसरे की थी. इसके बाद आरोपियों ने पैसे वापस देने की बात कही लेकिन अभी तक पैसे वापस नहीं दिये. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जमीन बेचने के नाम पर दंपति से ठगे 2.30 करोड़ , जमीन भी गई, केस दर्ज
राजगढ़ में दूसरे की जमीन बताई थी आरोपियों ने अपनी
आरोपियों ने पीड़िता जो तुलसी विहार बागसेवनिया की रहने वाली है, जिसका नाम चित्र हलदर है. उसने प्रभु मीना शंकरलाल और रोहित मीना के कहने पर राजगढ़ जाकर जमीन देखी थी. इन तीनों ने मिलकर जमीन अपनी बताई थी. बाद में वह जमीन किसी दूसरे की निकली. तब तक युवती से पांच लाख रुपये आरोपियों ने ऐंठ लिए थे. युवती ने बागसेवनिया पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.