भोपाल। राजधानी में लगातार बारिश के बाद शहर के सभी नदी नाले उफान पर हैं, तालाब भी पूरी तरह से पानी से भर गए हैं. ऐसे में भोपाल के छोटे तालाब पर और अन्य तालाबों पर मछली पकड़ने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है.
वहीं भोपाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को घरों में रहने और प्रशासन के नियमों का पालन करने की जरुरत है. लेकिन रविवार के दिन लोग नियमों का और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखाई दिए और छोटे तालाब पर मछली पकड़ते हुए नजर आए.
लगातार बारिश के बाद सभी नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोग तालाब के किनारे बैठकर मछली पकड़ रहे हैं. और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ऐसे में कोई हादसा भी घटित हो सकता है.