ETV Bharat / state

तीन शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई बाघिन, सिखा रही जंगल में जीने के गुर - Nauradehi sanctuary

मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद बाघों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. प्रदेश के नौरादेही अभयारण्य में वन विभाग की ओर से लगाए गए ट्रैप कैमरे में पहली बार बाघिन अपने तीन शावकों के साथ कैद हुई है. वन विभाग ने इनके चित्र जारी किए हैं.

Tigress with 3 cubs captured in camera
अपने 3 शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई बाघिन
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 8:10 AM IST

भोपाल। सागर जिले के नौरादेही अभयारण्य ने भी पन्ना टाइगर पार्क की तरह बाघ पुनर्स्थापना में सफलता हासिल की है. बाघ शून्य हो चुके इस जंगल में अप्रैल-2018 में बांधवगढ़ से बाघ और पेंच टाइगर रिजर्व से बाघिन को लाया गया था. बाघ को एन-2 और बाघिन को एन-1 नाम दिया गया. बाघिन एन-1 ने कुछ माह पूर्व ही 3 शावकों को जन्म दिया, जो पिछले दिन अपनी मां के साथ कैमरे में पहली बार ट्रैप हुए. इसी साल 526 बाघों के साथ टाइगर स्टेट बने मध्यप्रदेश के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

Tigress with 3 cubs captured in camera
अपने 3 शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई बाघिन
कई साल पहले समाप्त हो चुके थे बाघसागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले के 900 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले इस अभयारण्य में बड़ी संख्या में तेंदुआ, नीलगाय, चीतल, लकड़बग्घा, भालू और कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं. कान्हा टाइगर रिजर्व के बराबर क्षेत्रफल वाले इस अभयारण्य में पिछले कई वर्षों से बाघ समाप्त हो चुके थे. वन विभाग ने कई सालों तक नौरादेही अभयारण्य को एक श्रेष्ठ वन्य-प्राणी रहवास क्षेत्र के रूप में विकसित करने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बाघ और पेंच टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों द्वारा पाली गई बाघिन को यहां शिफ्ट किया था.

बाघिन बड़े जतन से कर रही शावकों का पालन-पोषण

बाघ एन-2 प्राकृतिक परिवेश में पला-बढ़ा था, जबकि बाघिन पेंच टाइगर रिजर्व की मशहूर नाला बाघिन की बेटी थी. मां की मौत के बाद तीन माह की बाघिन को कान्हा के घोरेला एन्क्लोजर में पालने के बाद इसे दो साल 3 माह की उम्र में नौरादेही अभयारण्य में छोड़ दिया गया था. इंसानों के बीच पाली गई यह बाघिन बड़े जतन से अपने शावकों की रक्षा और पालन-पोषण कर रही है. कैमरे में ट्रैप हुए चित्र से साफ है कि तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मां उन्हें जंगली जीवन जीने के गुर सिखा रही है.

भोपाल। सागर जिले के नौरादेही अभयारण्य ने भी पन्ना टाइगर पार्क की तरह बाघ पुनर्स्थापना में सफलता हासिल की है. बाघ शून्य हो चुके इस जंगल में अप्रैल-2018 में बांधवगढ़ से बाघ और पेंच टाइगर रिजर्व से बाघिन को लाया गया था. बाघ को एन-2 और बाघिन को एन-1 नाम दिया गया. बाघिन एन-1 ने कुछ माह पूर्व ही 3 शावकों को जन्म दिया, जो पिछले दिन अपनी मां के साथ कैमरे में पहली बार ट्रैप हुए. इसी साल 526 बाघों के साथ टाइगर स्टेट बने मध्यप्रदेश के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

Tigress with 3 cubs captured in camera
अपने 3 शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई बाघिन
कई साल पहले समाप्त हो चुके थे बाघसागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले के 900 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले इस अभयारण्य में बड़ी संख्या में तेंदुआ, नीलगाय, चीतल, लकड़बग्घा, भालू और कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं. कान्हा टाइगर रिजर्व के बराबर क्षेत्रफल वाले इस अभयारण्य में पिछले कई वर्षों से बाघ समाप्त हो चुके थे. वन विभाग ने कई सालों तक नौरादेही अभयारण्य को एक श्रेष्ठ वन्य-प्राणी रहवास क्षेत्र के रूप में विकसित करने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बाघ और पेंच टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों द्वारा पाली गई बाघिन को यहां शिफ्ट किया था.

बाघिन बड़े जतन से कर रही शावकों का पालन-पोषण

बाघ एन-2 प्राकृतिक परिवेश में पला-बढ़ा था, जबकि बाघिन पेंच टाइगर रिजर्व की मशहूर नाला बाघिन की बेटी थी. मां की मौत के बाद तीन माह की बाघिन को कान्हा के घोरेला एन्क्लोजर में पालने के बाद इसे दो साल 3 माह की उम्र में नौरादेही अभयारण्य में छोड़ दिया गया था. इंसानों के बीच पाली गई यह बाघिन बड़े जतन से अपने शावकों की रक्षा और पालन-पोषण कर रही है. कैमरे में ट्रैप हुए चित्र से साफ है कि तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मां उन्हें जंगली जीवन जीने के गुर सिखा रही है.

Intro:कैमरे में ट्रेप हुई पहली बार 3 शावकों के साथ बाघिन , नौरादेही ने दोहराया पन्ना बाघ पुनर्स्थापना का इतिहास

भोपाल | मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद बाघों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है . प्रदेश के नौरादेही अभ्यारण में वन विभाग की ओर से लगाए गए ट्रैप कैमरे में पहली बार बाघिन अपने तीन शावकों के साथ कैद हुई है . वन विभाग के द्वारा इनके चित्र जारी किए गए हैं .

सागर जिले के नौरादेही अभयारण्य ने भी पन्ना टाइगर पार्क की तरह बाघ पुनर्स्थापना में सफलता हासिल की है . बाघ शून्य हो चुके इस जंगल में अप्रैल-2018 में बाँधवगढ़ से बाघ और पेंच टाइगर रिजर्व से बाघिन को लाया गया था . बाघ को एन-2 और बाघिन को एन-1 नाम दिया गया। बाघिन एन-1 ने कुछ माह पूर्व ही 3 शावकों को जन्म दिया, जो गत दिवस अपनी माँ के साथ कैमरे में पहली बार ट्रेप हुए। इसी साल 526 बाघों के साथ टाइगर स्टेट बने मध्यप्रदेश के लिये यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है .

Body:सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले के 900 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले इस अभयारण्य में बड़ी संख्या में तेंदुआ, नीलगाय, चीतल, लकड़बग्घा, भालू और विभिन्न प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं . कान्हा टाइगर रिजर्व के बराबर क्षेत्रफल वाले इस अभयारण्य में पिछले कई वर्षों से बाघ समाप्त हो चुके थे . वन विभाग ने कई सालों तक नौरादेही अभयारण्य को एक श्रेष्ठ वन्य-प्राणी रहवास क्षेत्र के रूप में विकसित करने के बाद बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बाघ और पेंच टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों द्वारा पाली गई अनाथ बाघिन को यहाँ शिफ्ट किया .

Conclusion:बाघ एन-2 प्राकृतिक परिवेश में पला-बढ़ा था जबकि बाघिन पेंच टाइगर रिजर्व की मशहूर नाला बाघिन की बेटी थी . माँ की मृत्यु के बाद 3 माह की बाघिन को कान्हा के घोरेला एन्क्लोजर में पालने के बाद इसे दो वर्ष 3 माह की उम्र में नौरादेही अभयारण्य में छोड़ दिया गया था . मनुष्यों द्वारा पाली गई यह बाघिन बड़े जतन से अपने शावकों की रक्षा और पालन-पोषण कर रही है . कैमरे में ट्रेप हुए चित्र से स्पष्ट होता है कि तीनों शावक पूर्णत: स्वस्थ हैं और माँ उन्हें जंगली जीवन जीने के गुर सिखा रही है .
Last Updated : Jan 8, 2020, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.