ETV Bharat / state

बजट सत्र: सदन में 'कृष्णा' ने निकाली 'राम' के नाम की लॉटरी

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पहली बार निर्वाचित विधायकों को आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछने का मौका दिया है, जिसका जवाब संबंधित विभाग के मंत्री सदन में देंगे. कृष्णा गौर की मांग पर बोले विधानसभा अध्यक्ष- कहा वैसे आज राम बाई का नाम है और लाटरी भी महिला ने निकाली है.

girish gautam
गिरीश गौतम
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 11:31 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पहली बार चुने गये विधायक ही प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब सदन में संबंधित मंत्री देंगे, इस दौरान विधायक पूरक सवाल भी कर सकेंगे, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के आदेश पर ये पहल की जाएगी, विधायकों का चयन लॉटरी के जरिये किया जायेगा. विधानसभा की प्रश्नोत्तरी में शुरुआती 25 सवाल पहली बार चुनकर आए विधायक ही करेंगे, जिसका जवाब मंत्री सदन में देंगे.

ऐसे में 15 मार्च को होने वाली सदन की कार्यवाही बेहद दिलचस्प होगी, इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को महिलाओं को महिला सभापति को आसंदी पर बिठाया था और महिला विधायकों को सवाल करने के मौके दिए गए थे, इसके अलावा महिला मार्शल की भी ड्यूटी लगाई गई थी.

2018 के विधानसभा चुनाव में 90 विधायक पहली बार चुनकर विधानसभा में पहुंचे थे, लेकिन शुरुआती 15 महीने तक चले सियासी उठापटक के कारण विधानसभा पूरी तरीके से संचालित नहीं हो सकी. उसके बाद एक साल से कोरोना संक्रमण के कारण विधानसभा संचालित नहीं हो पाई. लंबे समय बाद विधानसभा में बजट सत्र चलाया जा रहा है, जोकि 26 मार्च तक चलना है.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पहली बार चुने गये विधायक ही प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब सदन में संबंधित मंत्री देंगे, इस दौरान विधायक पूरक सवाल भी कर सकेंगे, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के आदेश पर ये पहल की जाएगी, विधायकों का चयन लॉटरी के जरिये किया जायेगा. विधानसभा की प्रश्नोत्तरी में शुरुआती 25 सवाल पहली बार चुनकर आए विधायक ही करेंगे, जिसका जवाब मंत्री सदन में देंगे.

ऐसे में 15 मार्च को होने वाली सदन की कार्यवाही बेहद दिलचस्प होगी, इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को महिलाओं को महिला सभापति को आसंदी पर बिठाया था और महिला विधायकों को सवाल करने के मौके दिए गए थे, इसके अलावा महिला मार्शल की भी ड्यूटी लगाई गई थी.

2018 के विधानसभा चुनाव में 90 विधायक पहली बार चुनकर विधानसभा में पहुंचे थे, लेकिन शुरुआती 15 महीने तक चले सियासी उठापटक के कारण विधानसभा पूरी तरीके से संचालित नहीं हो सकी. उसके बाद एक साल से कोरोना संक्रमण के कारण विधानसभा संचालित नहीं हो पाई. लंबे समय बाद विधानसभा में बजट सत्र चलाया जा रहा है, जोकि 26 मार्च तक चलना है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.