भोपाल। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर बने रनिंग रूम में दोपहर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, कमरे से निकलते धुएं और आग की लपटें देख वहां मौजूद कर्मचारी बाहर निकले, जबकि रेलवे कर्मचारियों ने ही अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग भड़कती गई, जिसके बाद रेत डालकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
अच्छी बात ये है कि घटना के वक्त रूम में कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा. रनिंग रूम में रनिंग ट्रेनों में चलने वाले स्टाफ आराम करने के लिए ठहरते हैं. माना जा रहा है कि समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो स्टेशन पर बड़ा हादसा हो सकता था.