भोपाल। शहर के शाहजहानी पार्क में बीती रात अज्ञात लोगों ने अतिथि विद्वानों के पंडाल में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, हालांकि समय रहते आग बुझा लिया गया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. इसे लेकर अभी भी अतिथि विद्वानों में दहशत का माहौल है. मामले में ईटीवी भारत ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
अतिथि विद्वानों ने चार आरोपियों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के चहरे ढंके हुए थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन वो मौके से फरार हो गए.
बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों के मन में दहशत घटना से दहशत है. वे पंडाल में अपने परिवार के साथ थे. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त पंडाल में 1500 लोग थे, जिनमें 500 महिलाएं और 300 से ज्यादा बच्चे थे.
पुलिस ने आगजनी के मामले में आरोपियों के खिलाफ 426 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच में पुलिस के साथ FSL की टीम भी शामिल है. एडिशनल एसपी मनु व्यास ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी इस घटना में दोषी होगा, उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलवाई जाएगी.
बता दें कि बीती रात 2 बजे के आसपास कुछ अज्ञात लोगों ने पंडाल में आग लगा दी थी. आग की लपटें देख शाहजहानी पार्क में सो रहे अतिथि विद्वानों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें : अतिथि विद्वानों के पंडाल में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, बाल-बाल बची 1500 लोगों की जान