भोपाल। शहर के रातीबड़ थाना में आने वाले कलियासोत के जंगल में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है.हालांकि अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
जंगल की भूमि के साथ है प्राइवेट भूमि
बताया जा रहा है कि जहां पर आग लगी है वह जंगल से लगी हुई निजी संपत्ति है. इस जगह पर लगभग 50 पेड़ भी काटे गए थे. पिछले लॉकडाउन के दौरान भी यहां 2500 से ज्यादा पेड़ काटे गए थे. जिसपर एनजीटी के अधिकारियों ने भी आपत्ति जताई थी. पूरे मामले में एनजीटी में प्रकरण चल रहा है. आग लगने के मामले को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम संदिग्ध मान रही है.
मुरैना: खेत में लगी आग, 11 बीघा में तैयार खड़ी फसल जलकर राख
इस जंगल में अधिकतर रहता है बाघों का मूवमेंट
जहां पर आग लगी है वहां अधिकतर बाघों का भी मूवमेंट देखने को मिलता है. यहां पर बाघ अक्सर आते हैं क्योंकि पास ही में कलियासोत डैम है. इसके अलावा दूसरे जंगली जानवरों का भी लगातार आना जाना बना रहता है. ऐसे में जंगल में लगी आग अगर बेकाबू हो गई तो जानमाल के साथ पर्यावरण का भी बड़ा नुकसान हो सकता है.