भोपाल। कोरोना वायरस को लेकर मध्य प्रदेश सरकार बेहद सख्त हो गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण को छुपाता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाए.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने निर्देश दिए कि जो भी नागरिक #COVID19 संक्रमण की जानकारी जानबूझकर प्रशासन से छुपाये, उसके विरुद्ध FIR एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने निर्देश दिए कि जो भी नागरिक #COVID19 संक्रमण की जानकारी जानबूझकर प्रशासन से छुपाये, उसके विरुद्ध FIR एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 8, 2020मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने निर्देश दिए कि जो भी नागरिक #COVID19 संक्रमण की जानकारी जानबूझकर प्रशासन से छुपाये, उसके विरुद्ध FIR एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 8, 2020
कोरोना संक्रमण की जानकारी छिपाए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दंडात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं. भोपाल, इंदौर और उज्जैन के हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील करने को भी कहा गया है. सीएम शिवराज ने कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे 14 जिलों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने के भी आदेश दिए हैं.