ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं को प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

भोपाल में महंगाई को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने कई दिग्गज नेताओं पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के चलते एफआईआर दर्ज की है.

digvijay singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:32 PM IST

भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने शासन की गाइडलाइन के तहत मामला दर्ज किया है. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.

कई बड़े नेताओं पर हुई एफआईआर.

कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को लेकर किया था प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने निजी पेट्रोल पंप पर टीटी नगर क्षेत्र में प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और स्थानीय नेता प्रदर्शन का हिस्सा बने. प्रदर्शन में सरकार को घेरने के चलते सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. कोरोना गाइडलाइन के तहत छह से अधिक लोगों की अनुमति नहीं होने के चलते पुलिस ने धारा 188 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Fuel Price Hike : सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन के अलग-अलग रंग

वीडियो देखने के बाद होगी एफआईआर
एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. परंतु अन्य और कार्यकर्ता कौन-कौन शामिल था, उनका फुटेज देखकर पहचान की जाएगी. इसके बाद इन पर एफआईआर होगी. वहीं 25 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने शासन की गाइडलाइन के तहत मामला दर्ज किया है. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.

कई बड़े नेताओं पर हुई एफआईआर.

कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को लेकर किया था प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने निजी पेट्रोल पंप पर टीटी नगर क्षेत्र में प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और स्थानीय नेता प्रदर्शन का हिस्सा बने. प्रदर्शन में सरकार को घेरने के चलते सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. कोरोना गाइडलाइन के तहत छह से अधिक लोगों की अनुमति नहीं होने के चलते पुलिस ने धारा 188 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Fuel Price Hike : सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन के अलग-अलग रंग

वीडियो देखने के बाद होगी एफआईआर
एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. परंतु अन्य और कार्यकर्ता कौन-कौन शामिल था, उनका फुटेज देखकर पहचान की जाएगी. इसके बाद इन पर एफआईआर होगी. वहीं 25 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.