भोपाल । यहां के पिपलानी एमपी नगर और रातीबड़ में भू माफिया का कहर जारी है. पुलिस भी अब सख्ती कर रही है. पुलिस ने 24 घंटे में भू माफिया के खिलाफ 4 FIR दर्ज की हैं.
पिपलानी में आरोपी डी के सिंह ने एक कंपनी खोली थी. उसी के जरिए वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर कई सरकारी जमीनों को बेच दिया. जमीन बेचने के नाम पर डी के सिंह कई लोगों को ठग चुका है . उसके खिलाफ 7 FIR हो चुकी हैं. आरोपी पहले से ही किसी केस में जेल में ही है. पुलिस इसकी अवैध संपत्ति खंगाल रही है.