भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर बहुत गहरा असर पड़ा है. संक्रमण की वजह से अन्य राज्यों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर भी वापस मध्यप्रदेश लौट आए हैं, ऐसी स्थिति में रोजगार और आर्थिक संकट से उन्हें दो-चार होना पड़ रहा है. हालांकि ऐसी विषम परिस्थितियों में प्रदेश सरकार ने कई नवाचार करते हुए काम किए हैं, वहीं सरकार की योजनाओं को प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका जन अभियान परिषद भी निभा रहा है. प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर कल देर शाम प्रदेश के वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने जन अभियान परिषद की गतिविधियों एवं कार्यों की समीक्षा की.
समीक्षा बैठक के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि जन अभियान परिषद समाज और सरकार के बीच सेतु का काम करती है. इस परिषद ने ना केवल शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दूरदराज के गांवों के लोगों तक पहुंचाने का काम किया है. बल्कि ग्रामीण अंचलों में अशिक्षित और अल्प शिक्षित वर्ग में सामाजिक परिवर्तन लाने का काम भी किया जा रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक गतिविधियों पर काफी असर पड़ा है. इसके अलावा अन्य राज्यों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर भी संक्रमण के चलते प्रदेश में वापस आ गए हैं, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाई हैं.
इन योजनाओं के माध्यम से सभी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, निश्चित रूप से जन अभियान परिषद को इस विषम परिस्थितियों में लोगों तक इन योजनाओं को युद्ध स्तर पर पहुंचाना चाहिए. ताकि प्रदेश को सशक्त बनाया जा सके, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार रोजगार के विषय में समीक्षा कर रहे हैं. वहीं परिषद की सभी इकाइयां भी प्रदेश में इस विषम परिस्थिति में पूरे हौसले के साथ सक्रिय रूप से काम करें.
जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक धीरेंद्र पांडे ने इस दौरान वित्त मंत्री को पावर प्रजेंटेशन से परिषद की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर वाणिज्यकर, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव मनोज गोयल भी उपस्थित रहे.