ETV Bharat / state

'महाराज' का दावा: उनकी वजह से बजट में एमपी को मिलीं 400 करोड़ की सौगातें - jyotiraditya scindia demand in budget 2021

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की मांग को मानते हुए बजट-2021 में मध्‍य प्रदेश के लिए फंड का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी खुद सिंधिया ने ट्वीट करके दी है.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 12:50 AM IST

भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट-2021 पेश किया. इसे लेकर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रहीं हैं. माना जा रहा है कि इस बजट में राज्‍यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांगों का भी ध्यान रखा गया है. ये दावा खुद 'महाराज' ने किया है. उनके मुताबिक बजट से पहले उन्‍होंने जिन मांगों को लेकर वित्त मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी, वो सभी घोषणाएं कर दीं गईं हैं.

Tweet
ट्वीट

सिंधिया का दावा

बजट-2021 जारी होने के बाद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्‍होंने कहा, ' मेरे अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा बजट में ग्वालियर-मुरैना के पेयजल के लिए 250 करोड़, चंदेरी के पर्यटन और बुनकरों के विकास के लिए 75 करोड़ व उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और फाइनेंस कमीशन अध्यक्ष एनके सिंह का समूचे मध्य प्रदेश वासियों की ओर से हृदय से धन्यवाद. मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों से आने वाले समय में अब इन क्षेत्रों में विकास और प्रगति के नए द्वार खुलेंगे.'

Viral letter
वायरल चिट्ठी

क्‍या थी सिंधिया की मांग ?

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने 8 अगस्‍त 2020 को फाइनेंस कमिशन अध्यक्ष एनके सिंह को चिट्ठी लिखते हुए चंबल नदी से ग्‍वालियर और मुरैना में पानी लाने के लिए प्रोजेक्‍ट, चंदेरी के बुनकरों को विकास, ग्‍वालियर- शिवपुरी और चंदेरी क्षेत्र में पर्यटन विकास के साथ बाबा महाकालेश्‍वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए बजट में फंड देने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था कि बजट में इन सभी मांगों को लेकर सकारात्‍मक खबर आएगी.

ये भी पढ़ेंःकिस पर फूटेगा सिंधिया का 'लेटर बम', MP में खत, बजट और सियासत...

वायरल चिट्ठी ने मचाया था हड़कंप

हालांकि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चिट्ठी के वायरल होने से मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी थी. जबकि उनकी यह चिट्ठी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी. इस बीच इस चिट्ठी को लेकर संभावनाओं-अनुमानों का दौर शुरू हो गया था. लोग दबी जबान में कह रहे हैं कि इसके जरिए सिंधिया सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. राजनीतिक पंडितों ने भी इसे ये कहकर हवा दी है कि सिंधिया की चिट्ठी का कुछ न कुछ तो असर होगा.

भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट-2021 पेश किया. इसे लेकर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रहीं हैं. माना जा रहा है कि इस बजट में राज्‍यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांगों का भी ध्यान रखा गया है. ये दावा खुद 'महाराज' ने किया है. उनके मुताबिक बजट से पहले उन्‍होंने जिन मांगों को लेकर वित्त मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी, वो सभी घोषणाएं कर दीं गईं हैं.

Tweet
ट्वीट

सिंधिया का दावा

बजट-2021 जारी होने के बाद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्‍होंने कहा, ' मेरे अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा बजट में ग्वालियर-मुरैना के पेयजल के लिए 250 करोड़, चंदेरी के पर्यटन और बुनकरों के विकास के लिए 75 करोड़ व उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए 75 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और फाइनेंस कमीशन अध्यक्ष एनके सिंह का समूचे मध्य प्रदेश वासियों की ओर से हृदय से धन्यवाद. मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों से आने वाले समय में अब इन क्षेत्रों में विकास और प्रगति के नए द्वार खुलेंगे.'

Viral letter
वायरल चिट्ठी

क्‍या थी सिंधिया की मांग ?

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने 8 अगस्‍त 2020 को फाइनेंस कमिशन अध्यक्ष एनके सिंह को चिट्ठी लिखते हुए चंबल नदी से ग्‍वालियर और मुरैना में पानी लाने के लिए प्रोजेक्‍ट, चंदेरी के बुनकरों को विकास, ग्‍वालियर- शिवपुरी और चंदेरी क्षेत्र में पर्यटन विकास के साथ बाबा महाकालेश्‍वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए बजट में फंड देने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था कि बजट में इन सभी मांगों को लेकर सकारात्‍मक खबर आएगी.

ये भी पढ़ेंःकिस पर फूटेगा सिंधिया का 'लेटर बम', MP में खत, बजट और सियासत...

वायरल चिट्ठी ने मचाया था हड़कंप

हालांकि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चिट्ठी के वायरल होने से मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी थी. जबकि उनकी यह चिट्ठी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी. इस बीच इस चिट्ठी को लेकर संभावनाओं-अनुमानों का दौर शुरू हो गया था. लोग दबी जबान में कह रहे हैं कि इसके जरिए सिंधिया सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. राजनीतिक पंडितों ने भी इसे ये कहकर हवा दी है कि सिंधिया की चिट्ठी का कुछ न कुछ तो असर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.