ETV Bharat / state

MP उपचुनाव: 19 सीटों पर BJP को मिली जीत, इमरती सहित 3 मंत्री हारे

मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. कुल 28 में से सत्ताधारी पार्टी 19 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है, तो वहीं कांग्रेस के खाते में महज नौ सीटों आईं हैं. इमरती देवी सहित कुल तीन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि चुनाव लड़ रहे 9 मंत्रियों ने जीत हासिल की है

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 2:31 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को जबरदस्त पटखनी दी है. बीजेपी 19 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटें ही आईं. सबसे रोचक मुकाबला भांडेर विधानसभा सीट पर रहा, जहां रीकाउंटिंग के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार की झोली में जीत नहीं आ सकी. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रक्षा सिरोनिया सबसे कम 51 वोटों से विजयी रहीं. वहीं सबसे बड़े अंतर से सांची विधानसभा सीटों से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. प्रभुराम चैधरी जीते. मुरैना विधानसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार आखिर तक मुकाबले में रहे, लेकिन इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.

Wave of happiness in BJP
बीजेपी में खुशी की लहर

रक्षा सिरोरिया रीकाउंटिंग के बाद 51 वोटों से जीतीं

विधानसभा उपचुनाव में सबसे ज्यादा रोचक स्थिति दतिया के भांडेर विधानसभा सीट पर रही. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के फूल सिंह बरैया से सिर्फ 51 वोटों से जीती दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को 56 हजार 632 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया को 56 हजार 683 वोट मिले. हालांकि इस सीट पर पूर्व में जीत का अंतर 136 वोटों का था, लेकिन फूल सिंह बरैया ने रीकाउंटिंग की मांग की. बाद में अंतर घटकर 51 वोटों का रह गया. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस के राह में रोड़ा बनी. बीएसपी के महेन्द्र बौद्ध 7 हजार 23 वोट हासिल करने में सफल रहे.

आगर से कांग्रेस 1947 वोटों से जीतीं

आगर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर रही. काउंटिंग की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस के विपिन वानखेड़े और बीजेपी के मनोज ऊंटवाल के बीच वोटों की कशमकश चलती रहीं. हालांकि जीत कांग्रेस उम्मीदवार विपिन वानखेड़े की झोली में आई. कांग्रेस के विपिन वानखेड़े को 88,454 और बीजेपी के मनोज ऊंटवाल को 86,507 वोट मिले. आगर विधानसभा बीजेपी की परंपरागत सीट रही है. ये सीट मनोहर लाल ऊंटवाल के निधन से खाली हुई थी.

प्रभुराम की सबसे बड़ी जीत

Win prabhuram chaudhary
प्रभुराम चौधरी जीते

उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत बीजेपी के लिहाज से कमजोर समझी जा रही सांची विधानसभा सीट पर रही. सांची विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी ने 63 हजार 809 वोटों से जीत दर्ज की. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मदनलाल चौधरी चुनाव मैदान में थे. उन्हें सिर्फ 52 हजार 376 वोट मिले, जबकि बीजेपी के प्रभुराम चैधरी के खाते में 1 लाख 15 हजार 511 वोट मिले.

12 में से 3 मंत्री हारे

Giraj Dandotia losers
गिर्राज दंडोतिया हारे

कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में आए और मंत्री बनाए गए 12 उम्मीदवारों में से 9 अपनी सांख बचाने में कामयाब रहे, तो वहीं तीन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. जिनमें डबरा से मंत्री इमरती देवी, दिमनी से मंत्री गिर्राज दंडोतिया और सुमावली से मंत्री एदल सिंह कंसाना को हार का सामना करना पड़ा. दिमनी विधानसभा सीट पर बसपा ने बीजेपी उम्मीदवार गिर्राज दंडौतिया का गणित बिगाड़ दिया. दंडौतिया 26 हजार 178 वोटों से हारे. वहीं सुमावली विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मंत्री एदल सिंह कंसाना 10 हजार 746 वोटों से हार गए. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अजब सिंह कुशवाह ने पटखनी दी. सबसे चौकाने वाला नतीजा डबरा विधानसभा का रहा. जहां बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी 7,568 वोटों से चुनाव हार गईं. चौंकाने वाली बात ये है कि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने 57,446 वोटों से जीत दर्ज की थी.

Imrati Devi
इमरती देवी

शुरुआती बढ़त के बाद मिली हार

तीन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को शुरुआती बढ़त के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. डबरा, ग्वालियर पूर्व और मुरैना विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों को शुरुआती काउंटिंग के दौरान बढ़त मिलीं, लेकिन आखिरी चरण आते-आते हार का सामना करना पड़ा. मुरैना विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह कंसाना कांग्रेस के राकेश मवई से 5 हजार 641 वोटों से हार गए. इसी तरह ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल कांग्रेस के सतीश सिकरवार से हार गए.

Win satish sikarwar
सतीश सिकरवार जीते

पार्टी बदलते ही बढ़ गया जीत का अंतर

कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में आए और चुनाव मैदान में उतरे अधिकांश उम्मीदवारों की जीत का अंतर बढ़ गया. सांची विधानसभा सीट से प्रभुराम चौधरी 2018 के विधानसभा चुनाव में 10 हजार 813 वोटों से जीते थे, लेकिन उपचुनाव में 63 हजार 135 वोटों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. सुवासरा विधानसभा सीट से हरदीप सिंह डंग 2018 विधानसभा चुनाव में सिर्फ 350 वोटों से जीते थे, लेकिन उपचुनाव में 29 हजार 151 वोटों से जीते. बमोरी विधानसभा सीट से मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया 2018 विधानसभा चुनाव में 7 हजार 918 वोटों से जीते थे, लेकिन उपचुनाव में 52 हजार 747 वोटों से जीत दर्ज की. अनूपपुर विधानसभा सीट से बिसाहूलाल सिंह 2018 विधानसभा चुनाव में 11 हजार 561 वोटों से जीते थे. उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर बिसाहूलाल सिंह 34 हजार 271 वोटों से जीते.

किसने किसको हराया

  1. सांवेर विधानसभा सीट से बीजेपी के तुलसी सिलावट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को दी शिकस्त.
  2. मेहगांव विधानसभा से बीजेपी के ओपीएस भदौरिया ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के हेमंत कटारे को दी शिकस्त.
  3. ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के सुनील शर्मा को हराया.
  4. गोहद विधानसभा सीट से कांग्रेस के मेवाराम जाटव ने बीजेपी के रणवीर जाटव की दी शिकस्त
  5. बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती को हराया.
  6. सुरखी विधानसभा सीट से गोविंद सिंह राजपूत ने पारुल साहू को हराया.
  7. पोहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ ने कांग्रेस के हरीबलव शुक्ला को हराया.
  8. करैरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने बीजेपी के जसमंत जाटव को हराया.
  9. अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने कांग्रेस की आशा दोहरे को दी शिकस्त
  10. दतिया के भांडेर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया ने फूल सिंह बरैया को दी शिकस्त
  11. सांची विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी ने कांग्रेस के मदनलाल चौधरी को हराया.
  12. डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने बीजेपी की इमरती देवी को हराया.
  13. मुरैना विधानसभा सीट से कांग्रेस के राकेश मवई ने बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह को हराया.
  14. मुंगावली सीट से बीजेपी के बृजेन्द्र सिंह यादव ने कांग्रेस के कन्हईराम लोधी को हराया.
  15. ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल कांग्रेस के सतीश सिकरवार से हार गए.
  16. सुमावली से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने बीजेपी के एदल सिंह कंषाना को हराया.
  17. अंबाह से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जावट ने कांग्रेस के सत्यप्रकाश सखवार को दी शिकस्त.
  18. जौरा सीट से बीजेपी के सूबेदार सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय को हराया .
  19. दीमनी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी के गिर्राज दंडोतिया को हराया.
  20. हाटपिपल्या सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह बघेल को हराया.
  21. भांडेर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया ने कांग्रेस के फूल सिंह बरैया की हराया
  22. राजगढ़ के ब्यावरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी ने बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को दी शिकस्त.
  23. बुरहानपुर के नेपानगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर ने कांग्रेस के रामकिशन को हराया
  24. गुना के बमोरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के कन्हैया लाल अग्रवाल को हराया.
  25. धार के बदनावर सीट से बीजेपी के राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कांग्रेस के कमल सिंह पटेल को हराया.
  26. सुवासरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार को हराया.
  27. आगर से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने बीजेपी के मनोज ऊंटवाल को हराया.
  28. खंडवा के मांधाता से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह को हराया.

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को जबरदस्त पटखनी दी है. बीजेपी 19 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटें ही आईं. सबसे रोचक मुकाबला भांडेर विधानसभा सीट पर रहा, जहां रीकाउंटिंग के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार की झोली में जीत नहीं आ सकी. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रक्षा सिरोनिया सबसे कम 51 वोटों से विजयी रहीं. वहीं सबसे बड़े अंतर से सांची विधानसभा सीटों से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. प्रभुराम चैधरी जीते. मुरैना विधानसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार आखिर तक मुकाबले में रहे, लेकिन इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.

Wave of happiness in BJP
बीजेपी में खुशी की लहर

रक्षा सिरोरिया रीकाउंटिंग के बाद 51 वोटों से जीतीं

विधानसभा उपचुनाव में सबसे ज्यादा रोचक स्थिति दतिया के भांडेर विधानसभा सीट पर रही. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के फूल सिंह बरैया से सिर्फ 51 वोटों से जीती दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को 56 हजार 632 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया को 56 हजार 683 वोट मिले. हालांकि इस सीट पर पूर्व में जीत का अंतर 136 वोटों का था, लेकिन फूल सिंह बरैया ने रीकाउंटिंग की मांग की. बाद में अंतर घटकर 51 वोटों का रह गया. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस के राह में रोड़ा बनी. बीएसपी के महेन्द्र बौद्ध 7 हजार 23 वोट हासिल करने में सफल रहे.

आगर से कांग्रेस 1947 वोटों से जीतीं

आगर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर रही. काउंटिंग की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस के विपिन वानखेड़े और बीजेपी के मनोज ऊंटवाल के बीच वोटों की कशमकश चलती रहीं. हालांकि जीत कांग्रेस उम्मीदवार विपिन वानखेड़े की झोली में आई. कांग्रेस के विपिन वानखेड़े को 88,454 और बीजेपी के मनोज ऊंटवाल को 86,507 वोट मिले. आगर विधानसभा बीजेपी की परंपरागत सीट रही है. ये सीट मनोहर लाल ऊंटवाल के निधन से खाली हुई थी.

प्रभुराम की सबसे बड़ी जीत

Win prabhuram chaudhary
प्रभुराम चौधरी जीते

उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत बीजेपी के लिहाज से कमजोर समझी जा रही सांची विधानसभा सीट पर रही. सांची विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी ने 63 हजार 809 वोटों से जीत दर्ज की. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मदनलाल चौधरी चुनाव मैदान में थे. उन्हें सिर्फ 52 हजार 376 वोट मिले, जबकि बीजेपी के प्रभुराम चैधरी के खाते में 1 लाख 15 हजार 511 वोट मिले.

12 में से 3 मंत्री हारे

Giraj Dandotia losers
गिर्राज दंडोतिया हारे

कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में आए और मंत्री बनाए गए 12 उम्मीदवारों में से 9 अपनी सांख बचाने में कामयाब रहे, तो वहीं तीन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. जिनमें डबरा से मंत्री इमरती देवी, दिमनी से मंत्री गिर्राज दंडोतिया और सुमावली से मंत्री एदल सिंह कंसाना को हार का सामना करना पड़ा. दिमनी विधानसभा सीट पर बसपा ने बीजेपी उम्मीदवार गिर्राज दंडौतिया का गणित बिगाड़ दिया. दंडौतिया 26 हजार 178 वोटों से हारे. वहीं सुमावली विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मंत्री एदल सिंह कंसाना 10 हजार 746 वोटों से हार गए. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अजब सिंह कुशवाह ने पटखनी दी. सबसे चौकाने वाला नतीजा डबरा विधानसभा का रहा. जहां बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी 7,568 वोटों से चुनाव हार गईं. चौंकाने वाली बात ये है कि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने 57,446 वोटों से जीत दर्ज की थी.

Imrati Devi
इमरती देवी

शुरुआती बढ़त के बाद मिली हार

तीन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को शुरुआती बढ़त के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. डबरा, ग्वालियर पूर्व और मुरैना विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों को शुरुआती काउंटिंग के दौरान बढ़त मिलीं, लेकिन आखिरी चरण आते-आते हार का सामना करना पड़ा. मुरैना विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह कंसाना कांग्रेस के राकेश मवई से 5 हजार 641 वोटों से हार गए. इसी तरह ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल कांग्रेस के सतीश सिकरवार से हार गए.

Win satish sikarwar
सतीश सिकरवार जीते

पार्टी बदलते ही बढ़ गया जीत का अंतर

कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में आए और चुनाव मैदान में उतरे अधिकांश उम्मीदवारों की जीत का अंतर बढ़ गया. सांची विधानसभा सीट से प्रभुराम चौधरी 2018 के विधानसभा चुनाव में 10 हजार 813 वोटों से जीते थे, लेकिन उपचुनाव में 63 हजार 135 वोटों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. सुवासरा विधानसभा सीट से हरदीप सिंह डंग 2018 विधानसभा चुनाव में सिर्फ 350 वोटों से जीते थे, लेकिन उपचुनाव में 29 हजार 151 वोटों से जीते. बमोरी विधानसभा सीट से मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया 2018 विधानसभा चुनाव में 7 हजार 918 वोटों से जीते थे, लेकिन उपचुनाव में 52 हजार 747 वोटों से जीत दर्ज की. अनूपपुर विधानसभा सीट से बिसाहूलाल सिंह 2018 विधानसभा चुनाव में 11 हजार 561 वोटों से जीते थे. उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर बिसाहूलाल सिंह 34 हजार 271 वोटों से जीते.

किसने किसको हराया

  1. सांवेर विधानसभा सीट से बीजेपी के तुलसी सिलावट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को दी शिकस्त.
  2. मेहगांव विधानसभा से बीजेपी के ओपीएस भदौरिया ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के हेमंत कटारे को दी शिकस्त.
  3. ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के सुनील शर्मा को हराया.
  4. गोहद विधानसभा सीट से कांग्रेस के मेवाराम जाटव ने बीजेपी के रणवीर जाटव की दी शिकस्त
  5. बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती को हराया.
  6. सुरखी विधानसभा सीट से गोविंद सिंह राजपूत ने पारुल साहू को हराया.
  7. पोहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ ने कांग्रेस के हरीबलव शुक्ला को हराया.
  8. करैरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने बीजेपी के जसमंत जाटव को हराया.
  9. अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने कांग्रेस की आशा दोहरे को दी शिकस्त
  10. दतिया के भांडेर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया ने फूल सिंह बरैया को दी शिकस्त
  11. सांची विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी ने कांग्रेस के मदनलाल चौधरी को हराया.
  12. डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने बीजेपी की इमरती देवी को हराया.
  13. मुरैना विधानसभा सीट से कांग्रेस के राकेश मवई ने बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह को हराया.
  14. मुंगावली सीट से बीजेपी के बृजेन्द्र सिंह यादव ने कांग्रेस के कन्हईराम लोधी को हराया.
  15. ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल कांग्रेस के सतीश सिकरवार से हार गए.
  16. सुमावली से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने बीजेपी के एदल सिंह कंषाना को हराया.
  17. अंबाह से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जावट ने कांग्रेस के सत्यप्रकाश सखवार को दी शिकस्त.
  18. जौरा सीट से बीजेपी के सूबेदार सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय को हराया .
  19. दीमनी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी के गिर्राज दंडोतिया को हराया.
  20. हाटपिपल्या सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह बघेल को हराया.
  21. भांडेर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया ने कांग्रेस के फूल सिंह बरैया की हराया
  22. राजगढ़ के ब्यावरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी ने बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को दी शिकस्त.
  23. बुरहानपुर के नेपानगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर ने कांग्रेस के रामकिशन को हराया
  24. गुना के बमोरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के कन्हैया लाल अग्रवाल को हराया.
  25. धार के बदनावर सीट से बीजेपी के राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कांग्रेस के कमल सिंह पटेल को हराया.
  26. सुवासरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार को हराया.
  27. आगर से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने बीजेपी के मनोज ऊंटवाल को हराया.
  28. खंडवा के मांधाता से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह को हराया.
Last Updated : Nov 11, 2020, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.