भोपाल। सोमवार को बॉलीवुडअभिनेत्री महिमा चौधरी भोपाल की नरेला से बीजेपी विधायक और शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के सरकारी बंगले पर पहुंचीं. यहां उन्होंने मंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे लोगों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने देखा कि आमतौर पर लोग यहां किस तरह की शिकायतें लेकर पहुंचते हैं और उनका निराकरण कैसे होता है. (Mahima Chaudhry Bhopal)
मंत्री बोले - चाय पर बुलाया था : मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अभिनेत्री महिमा चौधरी मेरी परिचित हैं. इसलिए उन्हें सुबह चाय पर बंगले पर आमंत्रित किया. इस दौरान जब लोग अपनी समस्याएं लेकर यहां पहुंचे तो वे भी लोगों से मिलीं. फिल्म अभिनेत्री महिला चौधरी ने कहा "कोई भी मंत्री हो, उनके पास कई काम होते हैं. यहां मैंने देखा कि यहां बहुत ऑर्गेनाइज्ड तरीके से लोगों की शिकायतों पर काम होता है. मैं यह देखकर बहुत खुश हूं. यह बहुत मेहनत का काम है और इसके लिए जनप्रतिनिधियों के लिए बहुत समय देना होता है."
चुनाव प्रचार में दिखती हैं महिमा चौधरी : बता दें कि महिमा चौधरी फिल्मी दुनिया में बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं. लेकिन वह काफी पॉपुलर हैं. चुनावी प्रचार में भी वह अक्सर नजर आती रही हैं. वह कभी बीजेपी के लिए प्रचार करती दिखाई दीं तो कभी कांग्रेस उम्मीदवार के साथ. महिमा चौधरी फिल्म परदेस से रातोंरात सुपरस्टार बनकर उभरी थीं. फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय की शानदार छाप छोड़ी थी. फिलहाल वे फिल्मी दुनिया से दूर हैं और घर गृहस्थी में व्यस्त हैं. वह कभी बीजेपी के लिए प्रचार करती हैं तो यूपी में कभी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए भी प्रचार करती दिखाई देती रही हैं. (Mahima Chaudhry Bhopal)