ETV Bharat / state

त्योहारों पर लगा कोरोना ग्रहण, सार्वजनिक रूप से मनाने पर लगी रोक - स्वतंत्रता दिवस पर नहीं जुटेगी भीड़

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल समीक्षा बैठक में तमाम नेता मौजूद रहे, जिसमें मुख्यमंत्री ने फैसला लिया कि इस साल त्योहारों को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाएगा और न ही स्वतंत्रता दिवस पर भीड़ जुटाई जाएगी.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan takes review through video conferencing in view of corona infection
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरीए समीक्षा ली
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:27 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए समीक्षा बैठक की. जिसमें आगामी त्योहार जैसे गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जाने का फैसला लिया गया. साथ ही इस साल गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं का जा सकेंगी, जन्माष्टमी और मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस और ताजिए भी नहीं निकाले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कहा है कि वे घर पर ही इन त्योहारों को मनाएं और पूजा स्थल पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे न हो. इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सीमित रूप से मनाया जाएगा. कहीं भी भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज, जो स्वेच्छा से घर पर ही रहना चाहते हैं और जिनके घर में पर्याप्त व्यवस्थाएं है, 'होम आइसोलेशन' में रह सकें, उनको बढ़ावा दिया जाए. होम आइसोलेशन के दौरान नियमित रूप से इलाज एवं मॉनिटरिंग की अच्छी व्यवस्था की जाए. भोपाल में अभी 42 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मीटिंग में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और दूसरे अधिकारी भी शामिल हुए.

रिकवरी रेट बढ़ी, मृत्यु दर कम हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है और मृत्यु दर कम हो रहा है, जोकि अच्छा संकेत है. प्रदेश का रिकवरी रेट 74.1 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत रह गई है. मुख्यमंत्री ने सिंगरौली जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अन्य राज्यों की सीमा पार आने-जाने वालों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाए. इसके बिना किसी को भी आने-जाने न दिया जाए. सिंगरौली जिले में भी लगातार नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं.

इंदौर में 145, भोपाल में 131 नए मरीज

समीक्षा में पाया गया कि कोरोना के सर्वाधिक नए मरीज इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, ग्वालियर और मुरैना में हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इन जिलों में विशेष सावधानी रखे जाने के निर्देश दिए हैं. जबलपुर जिले की समीक्षा में बताया गया कि गत सप्ताह पॉजिटिविटी रेट 9.35 प्रतिशत है. जिस पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाई जाए कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कलेक्टर ने बताया कि 60 से 70 प्रतिशत व्यक्ति ही मास्क लगा रहे हैं, शत-प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएं, जो नहीं लगाए उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए.

प्रदेश में कोरोना के 8715 एक्टिव मरीज

एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 734 नए मरीज आए हैं, जिसमें से 719 ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं और 16 की मौत हो चुकी है. इस तरह कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8715 है. तुलनात्मक रूप से मध्यप्रदेश देश में एक्टिव प्रकरणों के हिसाब से 16वें स्थान पर है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए समीक्षा बैठक की. जिसमें आगामी त्योहार जैसे गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जाने का फैसला लिया गया. साथ ही इस साल गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं का जा सकेंगी, जन्माष्टमी और मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस और ताजिए भी नहीं निकाले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कहा है कि वे घर पर ही इन त्योहारों को मनाएं और पूजा स्थल पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे न हो. इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सीमित रूप से मनाया जाएगा. कहीं भी भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज, जो स्वेच्छा से घर पर ही रहना चाहते हैं और जिनके घर में पर्याप्त व्यवस्थाएं है, 'होम आइसोलेशन' में रह सकें, उनको बढ़ावा दिया जाए. होम आइसोलेशन के दौरान नियमित रूप से इलाज एवं मॉनिटरिंग की अच्छी व्यवस्था की जाए. भोपाल में अभी 42 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मीटिंग में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और दूसरे अधिकारी भी शामिल हुए.

रिकवरी रेट बढ़ी, मृत्यु दर कम हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है और मृत्यु दर कम हो रहा है, जोकि अच्छा संकेत है. प्रदेश का रिकवरी रेट 74.1 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत रह गई है. मुख्यमंत्री ने सिंगरौली जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अन्य राज्यों की सीमा पार आने-जाने वालों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाए. इसके बिना किसी को भी आने-जाने न दिया जाए. सिंगरौली जिले में भी लगातार नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं.

इंदौर में 145, भोपाल में 131 नए मरीज

समीक्षा में पाया गया कि कोरोना के सर्वाधिक नए मरीज इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, ग्वालियर और मुरैना में हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इन जिलों में विशेष सावधानी रखे जाने के निर्देश दिए हैं. जबलपुर जिले की समीक्षा में बताया गया कि गत सप्ताह पॉजिटिविटी रेट 9.35 प्रतिशत है. जिस पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाई जाए कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कलेक्टर ने बताया कि 60 से 70 प्रतिशत व्यक्ति ही मास्क लगा रहे हैं, शत-प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएं, जो नहीं लगाए उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए.

प्रदेश में कोरोना के 8715 एक्टिव मरीज

एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 734 नए मरीज आए हैं, जिसमें से 719 ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं और 16 की मौत हो चुकी है. इस तरह कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8715 है. तुलनात्मक रूप से मध्यप्रदेश देश में एक्टिव प्रकरणों के हिसाब से 16वें स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.