भोपाल। मध्यप्रदेश में गहराये खाद और यूरिया संकट को लेकर सीहोर जिले के किसानों ने कृषि मंत्री सचिन यादव के बंगले पर प्रदर्शन किया. किसानों ने कृषि मंत्री के बंगले पर विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी भी की और मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में कृषि मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है.
किसानों का कहना है कि सत्ता में आने से पहले राहुल गांधी और कांग्रेस ने किसानों को लेकर तमाम वादे किए थे लेकिन ना तो कर्ज माफी हो सकी और ना ही कोई मुआवजा दिया गया और अब खाद और यूरिया को लेकर भी किसान खासे परेशान हैं. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में किसान विधानसभा और वल्लभ भवन का घेराव करेंगे.