ETV Bharat / state

किसान अपनी शिकायत कांग्रेस की हेल्पलाइन पर कराएं दर्ज: सज्जन वर्मा - mp Congress farmers helpline number

पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को अपने वीडियो संदेश के जरिए बताया कि प्रदेश के किसानों के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर किसान अपनी समस्या कांग्रेस को बता सकेंगे. जिससे कांग्रेस पार्टी शिवराज सरकार पर उन समस्याओं के निराकरण के लिए दबाव बनाएगी.

sajjan verma
पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:58 PM IST

भोपाल। उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस किसानों के मुद्दों को लेकर संजीदा नजर आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को अपने वीडियो संदेश के जरिए बताया कि प्रदेश के किसानों के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसान हेल्पलाइन की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों को व्यापारियों के हवाले कर दिया है. उन्हें अपनी उपज की उचित कीमत नहीं दी जा रही है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है.

कांग्रेस ने शुरू की हेल्पलाइन

सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि किसानों का एक-एक दाना खरीदने का झूठा वादा करने वाले शिवराज ने उन्हें और उनकी उपज को व्यापारियों के हवाले करने पर मजबूर कर दिया है, साथ ही 10 लाख टन गेहूं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलीभगत करके अन्य राज्यों का पीडीएस का गेहूं खरीद कर उसे सड़ा दिया है और अब इसे शराब माफियाओं को बेचा जाएगा. 10 लाख टन गेहूं किसी एक छोटे देश का साल भर का राशन होता है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने किसान हेल्पलाइन की घोषणा करते हुए हेल्पलाइन नंबर 0755 - 255 2967 उपलब्ध कराया है. वर्मा ने किसानों से अपील की है कि 'वह इस नंबर पर अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराएं.

यह हेल्पलाइन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक समस्याएं दर्ज करेगी. कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट शिवराज सरकार पर उन समस्याओं के निराकरण के लिए दबाव बनाएगी और किसानों के हित के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी' उन्होंने कहा कि 'दो-तीन महीनों में 24 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, यह मौका है इस भ्रष्ट सरकार से बदला लेने का' उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे कांग्रेस की मदद करें, जिससे फिर से कांग्रेस की सरकार बनाई जाए और किसानों का बचा हुआ कर्ज माफ किया जा सके.

भोपाल। उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस किसानों के मुद्दों को लेकर संजीदा नजर आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को अपने वीडियो संदेश के जरिए बताया कि प्रदेश के किसानों के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसान हेल्पलाइन की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों को व्यापारियों के हवाले कर दिया है. उन्हें अपनी उपज की उचित कीमत नहीं दी जा रही है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है.

कांग्रेस ने शुरू की हेल्पलाइन

सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि किसानों का एक-एक दाना खरीदने का झूठा वादा करने वाले शिवराज ने उन्हें और उनकी उपज को व्यापारियों के हवाले करने पर मजबूर कर दिया है, साथ ही 10 लाख टन गेहूं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलीभगत करके अन्य राज्यों का पीडीएस का गेहूं खरीद कर उसे सड़ा दिया है और अब इसे शराब माफियाओं को बेचा जाएगा. 10 लाख टन गेहूं किसी एक छोटे देश का साल भर का राशन होता है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने किसान हेल्पलाइन की घोषणा करते हुए हेल्पलाइन नंबर 0755 - 255 2967 उपलब्ध कराया है. वर्मा ने किसानों से अपील की है कि 'वह इस नंबर पर अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराएं.

यह हेल्पलाइन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक समस्याएं दर्ज करेगी. कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट शिवराज सरकार पर उन समस्याओं के निराकरण के लिए दबाव बनाएगी और किसानों के हित के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी' उन्होंने कहा कि 'दो-तीन महीनों में 24 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, यह मौका है इस भ्रष्ट सरकार से बदला लेने का' उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे कांग्रेस की मदद करें, जिससे फिर से कांग्रेस की सरकार बनाई जाए और किसानों का बचा हुआ कर्ज माफ किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.