ETV Bharat / state

नहीं मिल रहा किसानों को भावांतर योजना का भुगतान, कमलनाथ सरकार ने किसानों की दी ये दलील - भोपाल

किसानों की भावांतर भुगतान योजना को लेकर पूर्व सीएम शिवराज लगातार कमलनाथ सरकार का घेराव कर रहे हैं. ऐसे में कमलनाथ सरकार के मंत्री ने पलटवार करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

congress
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 11:50 PM IST

भोपाल। किसानों की भावांतर भुगतान योजना पर सियायत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जोर-शोर से इस मुद्दे को उठा रहे हैं, जबकि इस योजना के पूरा न होने के लिए कमलनाथ सरकार केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.

congress
कांग्रेस नेता

दअरसल मध्यप्रदेश के किसानों को भावांतर योजना के तहत 2017 में बेची गई फसलों का काफी भुगतान अभी तक नहीं मिल पाया है. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने शिवराज सरकार के समय शुरू हुई भावांतर भुगतान योजना को मुद्दा बनाया था. सरकार बनने पर किसानों को नगद भुगतान दिलाने का वादा कर के ही कांग्रेस सरकार में आई थी. लेकिन, कांग्रेस का कहना है कि केंद्र ने भावांतर भुगतान का अपने हिस्से का पैसा अभी तक नहीं दिया है. सीएम कमलनाथ खुद पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं और जल्द पैसा दिए जाने की मांग कर चुके हैं.

कांग्रेस नेता

मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के नेता फिरोज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी कभी भी किसान हितैषी पार्टी नहीं रही है, उसने कभी किसानों का भला नहीं किया, उसने जो भी काम किए कालाबाजारियों को फायदा पहुंचाने के लिए किए हैं. भावंतर भुगतान योजना का 2017 का 575 करोड़ रुपये का केंद्राश लंबित है, सीएम ने भुगतान के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की है, लेकिन वह पैसा आज तक नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी नेता किसानों का भुगतान चाहते हैं तो सारे सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पीएम मोदी के पास जाएं और किसानों के हित में मध्यप्रदेश का 575 करोड़ रूपये दिलवाए. कांग्रेस सरकार तुरंत किसानों का भुगतान करेगी और अगर केंद्र अपना हिस्सा नहीं देगा तो हम अपने संसाधनों से पैसा जुटा का किसानों तक पहुंचा देंगे.

भोपाल। किसानों की भावांतर भुगतान योजना पर सियायत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जोर-शोर से इस मुद्दे को उठा रहे हैं, जबकि इस योजना के पूरा न होने के लिए कमलनाथ सरकार केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.

congress
कांग्रेस नेता

दअरसल मध्यप्रदेश के किसानों को भावांतर योजना के तहत 2017 में बेची गई फसलों का काफी भुगतान अभी तक नहीं मिल पाया है. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने शिवराज सरकार के समय शुरू हुई भावांतर भुगतान योजना को मुद्दा बनाया था. सरकार बनने पर किसानों को नगद भुगतान दिलाने का वादा कर के ही कांग्रेस सरकार में आई थी. लेकिन, कांग्रेस का कहना है कि केंद्र ने भावांतर भुगतान का अपने हिस्से का पैसा अभी तक नहीं दिया है. सीएम कमलनाथ खुद पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं और जल्द पैसा दिए जाने की मांग कर चुके हैं.

कांग्रेस नेता

मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के नेता फिरोज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी कभी भी किसान हितैषी पार्टी नहीं रही है, उसने कभी किसानों का भला नहीं किया, उसने जो भी काम किए कालाबाजारियों को फायदा पहुंचाने के लिए किए हैं. भावंतर भुगतान योजना का 2017 का 575 करोड़ रुपये का केंद्राश लंबित है, सीएम ने भुगतान के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात की है, लेकिन वह पैसा आज तक नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी नेता किसानों का भुगतान चाहते हैं तो सारे सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पीएम मोदी के पास जाएं और किसानों के हित में मध्यप्रदेश का 575 करोड़ रूपये दिलवाए. कांग्रेस सरकार तुरंत किसानों का भुगतान करेगी और अगर केंद्र अपना हिस्सा नहीं देगा तो हम अपने संसाधनों से पैसा जुटा का किसानों तक पहुंचा देंगे.

Intro:भोपाल। प्रदेश के किसान के हालात सरकार बदलने के बाद उधर से नजर नहीं आ रहे हैं। एक तरफ कमलनाथ सरकार किसानों की हितैषी बनकर सभी समस्याओं के निदान करने का दावा कर रही है। तो दूसरी तरफ प्रदेश के किसानों को पिछले साल के भावांतर भुगतान योजना के तहत बेची गई फसलों के भुगतान का इंतजार आज भी है। योजना को शुरू करने वाली और अपने कार्यकाल में भुगतान न करने वाली बीजेपी अब इसको लेकर सियासत कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस मुद्दे को जोर शोर से उठा रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार भी इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। कि केंद्र ने अपने हिस्से को 575 करोड़ राशि अभी तक मध्य प्रदेश सरकार को नहीं दी है।


Body:दअरसल मध्य प्रदेश के किसानों को भावांतर योजना के तहत 2017 में बेची गई फसलों का काफी भुगतान अभी तक नहीं मिल पाया है।विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस शिवराज सरकार के समय भावांतर भुगतान योजना को मुद्दा बनाकर और अपनी सरकार बनने पर किसानों को नगद भुगतान का वादा करने बात कहकर सरकार में आई थी। लेकिन सरकार में आते ही कांग्रेस भी अब किसानों का भुगतान ना होने के लिए केंद्र को जिम्मेदार मान रही है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र ने भावांतर भुगतान का अपने हिस्से का पैसा अभी तक नहीं दिया है। इस बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं और जल्द पैसा दिए जाने की मांग कर चुके हैं। वहीं अब विपक्ष में पहुंच चुकी बीजेपी इसको मुद्दा बना रही है और कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है। लेकिन प्रदेश का किसान अपने भुगतान का इंतजार कर रहा है।


Conclusion:इस बारे में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के नेता फिरोज अहमद सिद्दीकी का कहना है कि भाजपा कभी भी किसान हितेषी पार्टी नहीं रही है, उसने कभी किसानों का भला नहीं किया, उसने जो भी काम किए कालाबाजारियों को फायदा पहुंचाने के लिए किए। कमलनाथ सरकार ने भावंतर योजना भुगतान का 2017 का जो केंद्राश 575 करोड रुपए लंबित है, उसके भुगतान के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है, लेकिन आज तक पैसा नहीं आया है। दूसरी तरफ भाजपा सड़कों पर लड़ाई लड़ने की बात कर रही है और सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है कि भावांतर भुगतान योजना का पैसा किसानों को दिया जाए। मैं भाजपा के नेताओं से कहता हूं कि अगर वह वाकई में किसान हितेषी हैं और किसानों का भुगतान चाहते हैं। तो सारे सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाएं और किसानों के हित में मध्यप्रदेश का 575 करोड़ रूपये दिलवाए। हमारी सरकार तुरंत किसानों का भुगतान करेगी और अगर केंद्र अपना हिस्सा नहीं मिलेगा,तो हम अपने संसाधनों से पैसा जुटा का किसानों तक पैसा पहुंचाएंगे।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.