ETV Bharat / state

किसानों का प्रदर्शन : भोपाल के नीलम पार्क पहुंचे किसानों को बसों में भरकर हिरासत में लिया गया, तीन नेता गिरफ्तार - भारतीय किसान यूनियन

भोपाल के नीलम पार्क में किसान सत्याग्रह के आयोजन के पहले ही किसान यूनियन के तीन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे किसान नेताओं को पुलिस ने आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Farmer leaders protesting were arrested
किसान आंदोलन
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 1:57 PM IST

भोपाल। तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज भोपाल के नीलम पार्क में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान सत्याग्रह का ऐलान किया गया था. किसान सत्याग्रह के आयोजन के पहले ही किसान यूनियन के तीन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. धरना स्थल नीलम पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया गया. किसान आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे किसान नेताओं को पुलिस ने आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. किसान नेताओं का कहना है कि आंदोलन का दबाने का प्रयास किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की हिटलरशाही चल रही है. वहीं भोपाल डीआईजी ने गिरफ्तारी को लेकर कोई सीधी बात नहीं कही है, उन्होंने इतना जरूर कहा है कि किसान नेताओं से बातचीत चल रही है.

किसान सत्याग्रह का समर्थन करने पहुंचे किसान नेता गिरफ्तार

भले ही प्रशासन और पुलिस ने नीलम पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया था और भारी पुलिस बल तैनात किया था, लेकिन इसके बावजूद किसान मोर्चा के कुछ नेता नीलम मार्ग पहुंचे और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की. किसानों की संख्या को बढ़ते देख पुलिस ने इन नेताओं को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

किसान नेताओं को किया गया गिरफ्तार

प्रदेशभर में दमन कर रोका गया किसानों को

किसान आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे राकेश कुमार ने बताया कि में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन से हूं, यह संयुक्त किसान मोर्चा है. इसकी तरफ से दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है, उसके समर्थन में किसान सत्याग्रह चल रहा है. आप देख रहे हैं कि नीलम पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने पूरे प्रदेश में दमन किया है. हमारे तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है और आज भी किसी को भोपाल नहीं आने दिया है.

मध्य प्रदेश में चल रही है शिवराज सरकार की तानाशाही

आंदोलन का समर्थन पहुंच करने पहुंचे कांग्रेस नेता अवनीश भार्गव ने कहा कि शिवराज सरकार जिस तरीके से किसानों के साथ तानाशाही कर रही है. आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. आंदोलन की अनुमति नहीं मिल रही है. जिस तरीके से मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की हिटलर शाही चल रही है, उसका हम विरोध करते हैं. काले कानून के विरोध में जेल में रहना पड़ा, तो जेल में रहेंगे, लेकिन काला कानून वापस करा कर रहेंगे.

पुलिस ने गिरफ्तारी के सवाल को टाला

पुलिस सूत्रों की मानें तो नीलम पार्क में धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों को देर रात में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. जब इस बारे में भोपाल डीआईजी इरशाद वली से सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब को टालते हुए कहा है कि सभी से बात चल रही है, हर स्तर पर बात चल रही है. जैसी स्थिति आगे बनेगी, आपको अवगत कराया जाएगा.

क्या कहा भोपाल डीआईजी साहब अली ने

आज होने वाले किसान आंदोलन के प्रदर्शन को लेकर भोपाल डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि आंदोलन को लेकर अभी व्यवस्थाएं लगाएंगे हैं, जिससे मुख्य रुप से ट्रैफिक से लोगों को तकलीफ ना हो. सभी व्यवस्थाएं निरंतर जारी है, अभी एक साइड बैरिकेडिंग है, दूसरी साइड ट्रैफिक चलता रहेगा. अगर कोई आता है तो व्यवस्था इस तरह करेंगे कि ट्रैफिक में कोई व्यवधान ना हो.

पुलिस को नहीं मिली किसान यूनियन के धरने की परमिशन

डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि अभी हमारे पास आज होने वाले धरने को लेकर कोई परमिशन नहीं आई है, अगर आएगी तो अवगत कराएंगे अभी तक किसी प्रकार की परमिशन नहीं आई है.

किसान नेताओं को गिरफ्तार करने का सवाल टाल गए

जब भोपाल डीआईजी से सवाल किया कि इधर धरना दे रहे हैं किसान नेताओं को क्या नजरबंद किया गया है या हिरासत में लिया गया है. तो उन्होंने कहा कि सभी लोगों से बातचीत चल रही है. हर तरह की बातचीत चल रही है. जैसी स्थिति बनेगी, उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे. किसानों से कहां बातचीत चल रही है,इस सवाल को भी डीआईजी इरशाद वली टाल गए.

भोपाल। तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज भोपाल के नीलम पार्क में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान सत्याग्रह का ऐलान किया गया था. किसान सत्याग्रह के आयोजन के पहले ही किसान यूनियन के तीन नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. धरना स्थल नीलम पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया गया. किसान आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे किसान नेताओं को पुलिस ने आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. किसान नेताओं का कहना है कि आंदोलन का दबाने का प्रयास किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की हिटलरशाही चल रही है. वहीं भोपाल डीआईजी ने गिरफ्तारी को लेकर कोई सीधी बात नहीं कही है, उन्होंने इतना जरूर कहा है कि किसान नेताओं से बातचीत चल रही है.

किसान सत्याग्रह का समर्थन करने पहुंचे किसान नेता गिरफ्तार

भले ही प्रशासन और पुलिस ने नीलम पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया था और भारी पुलिस बल तैनात किया था, लेकिन इसके बावजूद किसान मोर्चा के कुछ नेता नीलम मार्ग पहुंचे और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की. किसानों की संख्या को बढ़ते देख पुलिस ने इन नेताओं को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

किसान नेताओं को किया गया गिरफ्तार

प्रदेशभर में दमन कर रोका गया किसानों को

किसान आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे राकेश कुमार ने बताया कि में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन से हूं, यह संयुक्त किसान मोर्चा है. इसकी तरफ से दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है, उसके समर्थन में किसान सत्याग्रह चल रहा है. आप देख रहे हैं कि नीलम पार्क को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने पूरे प्रदेश में दमन किया है. हमारे तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है और आज भी किसी को भोपाल नहीं आने दिया है.

मध्य प्रदेश में चल रही है शिवराज सरकार की तानाशाही

आंदोलन का समर्थन पहुंच करने पहुंचे कांग्रेस नेता अवनीश भार्गव ने कहा कि शिवराज सरकार जिस तरीके से किसानों के साथ तानाशाही कर रही है. आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. आंदोलन की अनुमति नहीं मिल रही है. जिस तरीके से मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की हिटलर शाही चल रही है, उसका हम विरोध करते हैं. काले कानून के विरोध में जेल में रहना पड़ा, तो जेल में रहेंगे, लेकिन काला कानून वापस करा कर रहेंगे.

पुलिस ने गिरफ्तारी के सवाल को टाला

पुलिस सूत्रों की मानें तो नीलम पार्क में धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों को देर रात में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. जब इस बारे में भोपाल डीआईजी इरशाद वली से सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब को टालते हुए कहा है कि सभी से बात चल रही है, हर स्तर पर बात चल रही है. जैसी स्थिति आगे बनेगी, आपको अवगत कराया जाएगा.

क्या कहा भोपाल डीआईजी साहब अली ने

आज होने वाले किसान आंदोलन के प्रदर्शन को लेकर भोपाल डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि आंदोलन को लेकर अभी व्यवस्थाएं लगाएंगे हैं, जिससे मुख्य रुप से ट्रैफिक से लोगों को तकलीफ ना हो. सभी व्यवस्थाएं निरंतर जारी है, अभी एक साइड बैरिकेडिंग है, दूसरी साइड ट्रैफिक चलता रहेगा. अगर कोई आता है तो व्यवस्था इस तरह करेंगे कि ट्रैफिक में कोई व्यवधान ना हो.

पुलिस को नहीं मिली किसान यूनियन के धरने की परमिशन

डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि अभी हमारे पास आज होने वाले धरने को लेकर कोई परमिशन नहीं आई है, अगर आएगी तो अवगत कराएंगे अभी तक किसी प्रकार की परमिशन नहीं आई है.

किसान नेताओं को गिरफ्तार करने का सवाल टाल गए

जब भोपाल डीआईजी से सवाल किया कि इधर धरना दे रहे हैं किसान नेताओं को क्या नजरबंद किया गया है या हिरासत में लिया गया है. तो उन्होंने कहा कि सभी लोगों से बातचीत चल रही है. हर तरह की बातचीत चल रही है. जैसी स्थिति बनेगी, उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे. किसानों से कहां बातचीत चल रही है,इस सवाल को भी डीआईजी इरशाद वली टाल गए.

Last Updated : Dec 23, 2020, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.