भोपाल। राजधानी के बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में आज रात 8 बजे से 12 बजे तक विशाल मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात भजन गायक हंसराज रघुवंशी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है जिसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को दो लाख 51 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा.
मटकी फोड़ का आयोजन पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा किया जा रहा है. सुरेंद्र नाथ ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दशहरा मैदान में मटकी फोड़ का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम रात 8 बजे से 12 बजे तक चलेगा जिसमें बाहर से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने आऐंगे. मटकी फोड़ के दौरान ऐसी घटनाएं हो जाती है जिससे किसी को चोटे भी आ जाती है, जिसको ध्यान में रखते हुए मेडिकल की भी व्यवस्था की गई है. देश के प्रख्यात भजन गायक हंसराज रघुवंशी प्रस्तुति देंगे जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.