ETV Bharat / state

अति गंभीर कुपोषित बच्चों के परिवार को दो किस्तों में मिलेगी प्रोत्सोहन राशि

'पोषित परिवार सुपोषित मध्यप्रदेश' कार्यक्रम के तहत अति गंभीर कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों के परिवार को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह प्रोत्साहन राशि एक परिवार को दो किस्तों में दी मिलेगी.

Women and Child Development
महिला एवं बाल विकास
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 5:49 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुपोषण को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण अभियान समेत कई अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि पोषण स्तर को सुधारा जा सके. इसी कड़ी में अब महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 'पोषित परिवार, सुपोषित मध्यप्रदेश' कार्यक्रम के तहत अति गंभीर कुपोषित बच्चों के परिवारों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है.

Nutritional food table
पोषण आहार तालिका

दो किस्तों में दी जाएगी राशि

'पोषित परिवार सुपोषित मध्यप्रदेश' कार्यक्रम के तहत अति गंभीर कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों के परिवार को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह प्रोत्साहन राशि एक परिवार को दो किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त तब दी जाएगी, जब अति गंभीर कुपोषित बच्चे के पोषण स्तर में सुधार आया हो और वो मध्य गंभीर कुपोषण की श्रेणी में आ गया हो. ऐसे परिवार को पहली किश्त के रूप में 200 रुपये की राशि दी जाएगी. दूसरी किस्त तब दी जाएगी, जब बच्चा मध्य गंभीर कुपोषण श्रेणी से सामान्य पोषण स्तर की श्रेणी में आ गया हो. दूसरी किस्त के रूप में 200 रुपए की राशि दी जाएगी. इस प्रकार दो किस्तों में कुल 400 रुपए की राशि दी जाएगी.

इसके अलावा बच्चे से संबंधित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं, जैसे बच्चे की उम्र के मुताबिक टीकाकरण सारणी का पालन हुआ या नहीं. 6 माह से 2 साल की आयु के बच्चों में उसके छह माह के बाद ऊपरी आहार की शुरुआत होना. परिवार द्वारा अपनाए जाने वाले स्वास्थ्य एवं पोषण व्यवहार और शिक्षा के स्तर का भी आंकलन किया जाएगा. इसके लिए विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिख कर निर्देश दिए हैं.

पोषण प्रबंधन कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में अति गंभीर कुपोषित बच्चों को लेकर समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. जिसके तहत अति गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हित कर उनके पंजीयन के बाद 3 माह तक उन्हें सामान्य पोषण स्तर पर लाने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान कई गतिविधियों के जरिए बच्चे के पोषण स्तर को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुपोषण को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण अभियान समेत कई अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि पोषण स्तर को सुधारा जा सके. इसी कड़ी में अब महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 'पोषित परिवार, सुपोषित मध्यप्रदेश' कार्यक्रम के तहत अति गंभीर कुपोषित बच्चों के परिवारों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है.

Nutritional food table
पोषण आहार तालिका

दो किस्तों में दी जाएगी राशि

'पोषित परिवार सुपोषित मध्यप्रदेश' कार्यक्रम के तहत अति गंभीर कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों के परिवार को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह प्रोत्साहन राशि एक परिवार को दो किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त तब दी जाएगी, जब अति गंभीर कुपोषित बच्चे के पोषण स्तर में सुधार आया हो और वो मध्य गंभीर कुपोषण की श्रेणी में आ गया हो. ऐसे परिवार को पहली किश्त के रूप में 200 रुपये की राशि दी जाएगी. दूसरी किस्त तब दी जाएगी, जब बच्चा मध्य गंभीर कुपोषण श्रेणी से सामान्य पोषण स्तर की श्रेणी में आ गया हो. दूसरी किस्त के रूप में 200 रुपए की राशि दी जाएगी. इस प्रकार दो किस्तों में कुल 400 रुपए की राशि दी जाएगी.

इसके अलावा बच्चे से संबंधित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं, जैसे बच्चे की उम्र के मुताबिक टीकाकरण सारणी का पालन हुआ या नहीं. 6 माह से 2 साल की आयु के बच्चों में उसके छह माह के बाद ऊपरी आहार की शुरुआत होना. परिवार द्वारा अपनाए जाने वाले स्वास्थ्य एवं पोषण व्यवहार और शिक्षा के स्तर का भी आंकलन किया जाएगा. इसके लिए विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिख कर निर्देश दिए हैं.

पोषण प्रबंधन कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में अति गंभीर कुपोषित बच्चों को लेकर समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. जिसके तहत अति गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हित कर उनके पंजीयन के बाद 3 माह तक उन्हें सामान्य पोषण स्तर पर लाने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान कई गतिविधियों के जरिए बच्चे के पोषण स्तर को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.