ETV Bharat / state

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से टूट रहे रिश्ते, फैमिली कोर्ट में सबसे अधिक मामले - Extra marital cases in family court

पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान पत्नियां फैमिली कोर्ट का सहारा ले रही हैं. फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते रिश्ते तेजी से टूट रहे हैं, उनके पास इससे संबंधित कई मामले पेंडिंग हैं.

Family Court bhopal
फैमिली कोर्ट, भोपाल
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 8:36 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन के बाद फैमिली कोर्ट में सबसे ज्यादा मामले घरेलू विवाद और तलाक के सामने आ रहे हैं. फैमिली कोर्ट में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान पत्नियां कोर्ट का सहारा ले रही हैं. फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि एक्स्ट्रा मैरिटल के चलते रिश्ते तेजी से टूट रहे हैं. उनके पास इससे संबंधित कई मामले पेंडिंग हैं.

काउंसलर सरिता राजानि

काउंसलर सरिता राजानि का कहना है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते रिश्तों को टूटते-जुड़ते खूब देखा है. फिलहाल जो मामले उनके पास आ रहे हैं, वो आश्चर्यजनक हैं. इन मामलों में घर के घर में ही रिश्ते टूट रहे हैं. जीजा साली का अफेयर, चचेरी बहन का जीजा से अफेयर इस तरह के मामलों पर कॉउंसलिंग चल रही है. ऐसे मामलों में रिश्तों को समझौता कर बचा पाना मुश्किल हो रहा है.


एक्स्ट्रा मैरिटल के चलते 2 सगी बहन आमने-सामने

काउंसलर सरिता राजानि ने बताया हाल में एक मामला सामने आया है. जहां दो सगी बहनों का रिश्ता एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूट गया. इस मामले में बड़ी बहन की शादी तीन साल पहले हुई थी. जब वो गर्भवती हुई तो महिला के पति ने उसे छोटी बहन को बुलाने को कहा. महिला ने अपनी मदद के लिए छोटी बहन को बुलाया, लेकिन इस बीच जीजा साली में अफेयर शुरू हुआ और छोटी बहन ने अपनी ही बड़ी बहन को घर से निकालकर जीजा के साथ गृहस्थी शुरू कर दी. इस मामले में माता-पिता भी परेशान हैं कि आखिर किस बेटी का घर बचायें.

जल्द भरोसा करना नुकसानदायक

इसी तरह 2 से 3 मामले ऐसे हैं, जहां जीजा साली के बीच अफेयर के चलते रिश्ते टूट गए और पति-पत्नी में तलाक हो गए. ऐसे मामलों की काउंसलिंग कर रही काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि इन मामलों से यह सीख मिलती है कि किसी पर भी बहुत जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिए. आजकल लोगों का सोचने का तरीका भी बहुत अलग हो गया है. ऐसे में बहुत जल्दी किसी पर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है. जिस तरह घर के घर में ही रिश्ते टूट रहे हैं ऐसे में सावधान रहने की आवश्यकता है.


लॉक डाउन में हुआ समझौता, अनलॉक में फिर खुला मामला

ऐसा ही एक मामला जो लॉकडाउन के बीच सामने आया था. जिसमें 57 वर्षीय महिला को 45 वर्षीय पुरुष से प्यार हो गया था. इस मामले में जहां सरकारी नौकरी करने वाली महिला ने पुरुष के लिए उसकी पत्नी को अपनी पेंशन, सेलरी, घर सब ऑफर कर दिया था. इस मामले की काउंसलिंग अप्रैल माह में हुई थी. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. इस मामले में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते अब रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है. अप्रैल माह में हुई कॉउंसलिंग में दोनों पक्षों का समझौता हो चुका था. लेकिन अब अनलॉक में जब सरकारी दफ्तर खुल गए और महिला पुरुष लंबे समय बाद जब दफ्तर में मिले तो उनकी कहानी फिर शुरू हो गई और इस शक के चलते पत्नी मानसिक तनाव में आ गई और अब एक बार फिर मामले की काउंसलिंग के लिए महिला कोर्ट पहुंची है. काउंसलर का कहना है कि इस मामले में कॉउंसलिंग फिलहाल चल रही है दोनों का रिश्ता बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

भोपाल। लॉकडाउन के बाद फैमिली कोर्ट में सबसे ज्यादा मामले घरेलू विवाद और तलाक के सामने आ रहे हैं. फैमिली कोर्ट में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान पत्नियां कोर्ट का सहारा ले रही हैं. फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि एक्स्ट्रा मैरिटल के चलते रिश्ते तेजी से टूट रहे हैं. उनके पास इससे संबंधित कई मामले पेंडिंग हैं.

काउंसलर सरिता राजानि

काउंसलर सरिता राजानि का कहना है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते रिश्तों को टूटते-जुड़ते खूब देखा है. फिलहाल जो मामले उनके पास आ रहे हैं, वो आश्चर्यजनक हैं. इन मामलों में घर के घर में ही रिश्ते टूट रहे हैं. जीजा साली का अफेयर, चचेरी बहन का जीजा से अफेयर इस तरह के मामलों पर कॉउंसलिंग चल रही है. ऐसे मामलों में रिश्तों को समझौता कर बचा पाना मुश्किल हो रहा है.


एक्स्ट्रा मैरिटल के चलते 2 सगी बहन आमने-सामने

काउंसलर सरिता राजानि ने बताया हाल में एक मामला सामने आया है. जहां दो सगी बहनों का रिश्ता एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूट गया. इस मामले में बड़ी बहन की शादी तीन साल पहले हुई थी. जब वो गर्भवती हुई तो महिला के पति ने उसे छोटी बहन को बुलाने को कहा. महिला ने अपनी मदद के लिए छोटी बहन को बुलाया, लेकिन इस बीच जीजा साली में अफेयर शुरू हुआ और छोटी बहन ने अपनी ही बड़ी बहन को घर से निकालकर जीजा के साथ गृहस्थी शुरू कर दी. इस मामले में माता-पिता भी परेशान हैं कि आखिर किस बेटी का घर बचायें.

जल्द भरोसा करना नुकसानदायक

इसी तरह 2 से 3 मामले ऐसे हैं, जहां जीजा साली के बीच अफेयर के चलते रिश्ते टूट गए और पति-पत्नी में तलाक हो गए. ऐसे मामलों की काउंसलिंग कर रही काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि इन मामलों से यह सीख मिलती है कि किसी पर भी बहुत जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिए. आजकल लोगों का सोचने का तरीका भी बहुत अलग हो गया है. ऐसे में बहुत जल्दी किसी पर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है. जिस तरह घर के घर में ही रिश्ते टूट रहे हैं ऐसे में सावधान रहने की आवश्यकता है.


लॉक डाउन में हुआ समझौता, अनलॉक में फिर खुला मामला

ऐसा ही एक मामला जो लॉकडाउन के बीच सामने आया था. जिसमें 57 वर्षीय महिला को 45 वर्षीय पुरुष से प्यार हो गया था. इस मामले में जहां सरकारी नौकरी करने वाली महिला ने पुरुष के लिए उसकी पत्नी को अपनी पेंशन, सेलरी, घर सब ऑफर कर दिया था. इस मामले की काउंसलिंग अप्रैल माह में हुई थी. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. इस मामले में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते अब रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है. अप्रैल माह में हुई कॉउंसलिंग में दोनों पक्षों का समझौता हो चुका था. लेकिन अब अनलॉक में जब सरकारी दफ्तर खुल गए और महिला पुरुष लंबे समय बाद जब दफ्तर में मिले तो उनकी कहानी फिर शुरू हो गई और इस शक के चलते पत्नी मानसिक तनाव में आ गई और अब एक बार फिर मामले की काउंसलिंग के लिए महिला कोर्ट पहुंची है. काउंसलर का कहना है कि इस मामले में कॉउंसलिंग फिलहाल चल रही है दोनों का रिश्ता बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.