भोपाल। मप्र में 10वीं और 12 वीं प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ये परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, यूजी-पीजी की होगीं ओपन बुक परीक्षाएं
कोरोना कर्फ्यू के कारण स्थगित हुई परिक्षाएं
जानकारी के अनुसार, मंडल ने आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन, शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षाओं में शामिल होने वाले नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 मई 2021 तक आयोजित करने के आदेश दिए गए थे लेकिन वर्तमान में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू होने के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. स्थगित प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के लिए अलग से तारीख घोषित की जाएंगी.