भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ जिले ग्रीन और ऑरेंज जोन में है. ऐसे में इन जगहों पर शराब की दुकानें खोली जा रही है, लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि रेड जोन एरिया में शराब की अवैध तस्करी की आशंका जताई जा रही है, जिसे देखते हुए आबकारी विभाग ने राजधानी भोपाल के सीमावर्ती चेक पोस्ट पर आबकारी उप निरीक्षक को तैनात किया है. हालांकि रेड जोन में जिस तरह से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, उसको लेकर आबकारी विभाग पहले से ही सवालों के कटघरे में है.
शराब की बढ़ सकती है तस्करी
भोपाल के सीमावर्ती जिलों में शराब की बिक्री शुरू हो गई है. गुना, विदिशा, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ की सीमाएं लगती हैं, जिसमें से कोई भी रेड जोन में नहीं है. लिहाजा ये आशंका जताई जा रही है कि भोपाल में शराब की अवैध तस्करी बढ़ सकती है, जिसको रोकने के लिए आबकारी विभाग ने भोपाल के सभी चेक पोस्ट पर आबकारी उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. इसके अलावा सहायक जिला आबकारी अधिकारी भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, ताकि अवैध परिवहन पर रोक लगाई जा सकें.