भोपाल। खूबसूरत लोकेशन और सरकार की शानदार पॉलिसी की बदोलत मध्य प्रदेश शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में कई बड़े डायरेक्टर अपनी फिल्मों की शूटिंग करेंगे. इसके लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म ने भी काफी तैयारी की है. यह कहना है एमपी टूरिज्म के एमडी एस विश्वनाथन का.
भोपाल में सदर मंजिल, मोती महल होंगे विकसित
मध्य प्रदेश पर्यटन के एमडी एस विश्वनाथन का कहा है कि भोपाल के सदर मंजिल, मोती महल और गवालियर के कई क्षेत्रों को हेरीटेज टूरिज्म के हिसाब से विकसित किया जा रहा है. जिससे की जनता यहां घूमने का आनंद ले सके. एस विश्वनाथन ने बताया कि कोरोना की दूसर लहर में बंद किए गए पर्यटक स्थलों को खोल दिया गया है. पचमढ़ी और मांडू में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. विश्वनाथन ने बताया कि सभी पर्यटक स्थलों पर टूरिस्ट को सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है.
अनलॉक के बाद एमपी में बढ़ी पर्यटकों की संख्या
मध्य प्रदेश में पर्यटन की लिहाज से असीम संभावनाएं है, ऐसे में यहां की खूबसूरती, हरियाली, जलवायु हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है. मध्य प्रदेश टूरिज्म के एमडी एस विश्वनाथन का कहना है कि अनलॉक के बाद से बड़ी संख्या में टूरिस्ट एमपी का रुख कर रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों को सावधानी के साथ कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
हेरिटेज टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा
हेरिटेज टूरिज्म को लेकर एस विश्वनाथन का कहना है कि मध्य प्रदेश में बहुत ज्यादा हेरिटेज साइट्स हैं. जिसको टूरिज्म की दृष्टि से बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इसके लिए भोपाल में सदर मंजिल और मोती महल को भी चिन्हित किया गया है. गवालियर में भी हेरिटेज की असीम संभावना है. मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग चाहता है कि हेरिटेज की शानदार लोकेशन को जनता के लिए तैयार किया जाए.
कई बड़ी फिल्मों की होगी शूटिंग
इधर आने वाले दिनों में फिल्मों की शूटिंग पर एस विश्वनाथन का कहना है कि मध्य प्रदेश में लगातार कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. हाल ही में रिलीज हुई शेरनी फिल्म भी एमपी के जंगलों में शूट हुई है. मध्य प्रदेश में शूटिंग को लेकर अच्छा रिस्पांस है. हमारा विभाग जिस तरह से फिल्मी डायरेक्टरों को और उनकी टीम को सहयोग करता है. उसका उदाहरण यही है कि मध्य प्रदेश में लगातार डायरेक्टर और फिल्मों की शूटिंग की संख्या बढ़ रही है. आने वाले दिनों में मुंबई से कई डायरेक्टर मध्य प्रदेश में बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी करेंगे.