भोपाल। इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड-डे के मौके पर मध्यप्रदेश शूटिंग खिलाड़ी शेफाली रजक से खास बातचीत की. शेफाली ने अपने करियर से जुड़े अनुभव शेयर किए. उन्होंने शूटिंग की शुरुआत अपनी मां के कहने पर की थी. साल 2015 से शेफाली लगातार शूटिंग के कई चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं.
शेफाली ने बताया कि उनके करियर में कई उतार- चढ़ाव आये, लेकिन वो खराब वक्त आने पर डरीं नहीं, बल्कि हौसले से काम लिया. शेफाली का कहना है कि उन्होंने अपने डर पर काबू पाया और दिल्ली में होने वाली शॉट गन नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गई हैं.
शेफाली की छोटी बहन प्रीति भी शूटिंग की खिलाड़ी हैं. शेफाली का कहना है कि वो प्रीति को वह काफी कुछ सिखाती हैं और उनसे सीखती भी हैं. दूसरी लड़कियों को संदेश देते हुए शेफाली ने कहा कि, हमेशा अपने डर पर काबू पाएं, जिस बात से डर लग रहा है, उसके बारे में ना सोचकर उससे आगे बढ़ें.