भोपाल। रायसेन रोड स्थित छावनी पठार गांव में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की. जिसमें गीताबाई रायसिख के घर से करीब 12 लीटर हाथभट्टी की बनी शराब सहित 100-100 लीटर के 7 बड़े ड्रमों में रखे लहान बरामद कर नष्ट किया है, पुलिस ने आरोपी गीता बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में 20 ड्रमों में भरा लहान बरामद किया है. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो चुके थे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.
क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण को लेकर कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी. इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की तो 12 लीटर कच्ची शराब जब्त की. वहीं एक अन्य कार्रवाई करते हुए छावनी पठार गांव से लगे जंगल में नाले के किनारे 100-100 लीटर क्षमता के कुल 20 बड़े ड्रमों में रखा लहान बरामद किया है. बताया जा रहा है कि टीम की दबिश की जानकारी जंगल में शराब बना रहे आरोपियों को पहले ही मिल गई थी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीमें बनाई है.
इस तरह आबकारी विभाग ने दो मामलों में कार्रवाई करते हुए करीब 2700 लीटर लहान बरामद किया है. जिससे 300 लीटर मदिरा बनाई जा सकती थी. आरोपी गीताबाई से 12 लीटर अवैध शराब जब्त कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दूसरे मामले में फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया है. जब्त शराब, लाहन और मदिरा बनाने वाले उपकरण की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है.