ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 20 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त - अवैध शराब की सप्लाई

राजधानी में देर रात मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने करीब 20 लाख रूपये से ज्यादा की अंग्रेजी शराब बरामद की है. फिलहाल आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Excise Department action
आबकारी विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 9:46 AM IST

भोपाल| प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर एक ओर जहां पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. तो वहीं आबकारी विभाग ने भी अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है. जिसके चलते देर रात आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से करीब 20 लाख रूपये से ज्यादा की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

अवैध शराब की सप्लाई

दरअसल आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बायपास रोड से एक ट्रक में अवैध रूप से शराब भोपाल लाई जा रही है. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने चारों ओर से नाकेबंदी करके आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक ट्रक की चेकिंग करने पर ट्रक में अंग्रेजी शराब की 100 से अधिक पेटियां मौजूद थी.

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि शराब देवास से ट्रक MH-48 - T-5687 में भरकर भोपाल लाई जा रही थी. जहां मौके पर आबकारी विभाग की टीम ने जब दबिश दी तो ट्रक संचालक ने पहले तो भागने की कोशिश की. लेकिन टीम ने उसे तुरंत घेराबंदी कर पकड़ लिया. टीम ने ट्रक चालक सहित एक अन्य पर अवैध शराब के परिवहन के मामले में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़े- खासगी ट्रस्ट की जांच के लिए सरकार ने गठित की टीम,दो एसपी सहित 39 सदस्यीय दल करेगी जांच

ट्रक के ड्राइवर का कहना है कि उसे नहीं मालूम कि वह शराब भोपाल में किसे देने आया था. उसे तो केवल एक राजा नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया गया था, और उसने उसे इस क्षेत्र तक आने के लिए कहा था. वह शराब देवास से भोपाल छोड़ने के लिए आया था. फिलहाल आबकारी विभाग की टीम अब भोपाल के राजा नाम के शख्स की तलाश में जुट गई है.

भोपाल| प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर एक ओर जहां पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. तो वहीं आबकारी विभाग ने भी अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है. जिसके चलते देर रात आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से करीब 20 लाख रूपये से ज्यादा की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

अवैध शराब की सप्लाई

दरअसल आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बायपास रोड से एक ट्रक में अवैध रूप से शराब भोपाल लाई जा रही है. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने चारों ओर से नाकेबंदी करके आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक ट्रक की चेकिंग करने पर ट्रक में अंग्रेजी शराब की 100 से अधिक पेटियां मौजूद थी.

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि शराब देवास से ट्रक MH-48 - T-5687 में भरकर भोपाल लाई जा रही थी. जहां मौके पर आबकारी विभाग की टीम ने जब दबिश दी तो ट्रक संचालक ने पहले तो भागने की कोशिश की. लेकिन टीम ने उसे तुरंत घेराबंदी कर पकड़ लिया. टीम ने ट्रक चालक सहित एक अन्य पर अवैध शराब के परिवहन के मामले में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़े- खासगी ट्रस्ट की जांच के लिए सरकार ने गठित की टीम,दो एसपी सहित 39 सदस्यीय दल करेगी जांच

ट्रक के ड्राइवर का कहना है कि उसे नहीं मालूम कि वह शराब भोपाल में किसे देने आया था. उसे तो केवल एक राजा नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया गया था, और उसने उसे इस क्षेत्र तक आने के लिए कहा था. वह शराब देवास से भोपाल छोड़ने के लिए आया था. फिलहाल आबकारी विभाग की टीम अब भोपाल के राजा नाम के शख्स की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.