भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण छात्र छात्राओं की पढ़ाई और परीक्षा पर काफी असर पड़ा है, जिसके कारण कई कक्षाओं की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं महाविद्यालयों की परीक्षाओं को भी 2 महीने का विलंब हो चुका है, हालांकि प्रदेश सरकार ने स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को पहले ही जनरल प्रमोशन दिए जाने की घोषणा कर दी है. पर अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जानी है, लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कॉलेजों में इस साल ओपन बुक परीक्षा पद्धति से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने आदेश जारी कर दिए हैं.
जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि कोरोना वायरस के चलते लगातार लॉकडाउन होने के कारण उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सत्र 2019-20 के लिए संचालित होने वाली विश्वविद्यालयलीन परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी अनुसार आयोजित नहीं हो पाई हैं. वहीं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के 1406 महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के लगभग 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों की परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा पद्धति से संपन्न करवाई जाएंगी. इसके लिए परीक्षार्थी अपने घर पर ही रहकर उत्तर पुस्तिका लिखकर निकट के उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा करवा सकते हैं.
राज्य शासन के इस निर्णय के अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय, अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय, निजी अशासकीय महाविद्यालयों के साथ ही प्रदेश के सभी शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल और शासकीय हाई स्कूल को भी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. ओपन बुक परीक्षा पद्धति से आयोजित परीक्षाएं सितंबर महीने में आयोजित की जाएगी.
वहीं जिलास्तर पर उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में जिले के प्राचार्य शासकीय अग्रणी महाविद्यालय होंगे. इसके अलावा जरूरी दिशा निर्देश संबंधित विश्वविद्यालय तथा प्राचार्य एवं शासकीय अग्रणी महाविद्यालय सही समय पर जारी करेगा. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को भी बताया गया है कि प्रदेश के सभी शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल और शासकीय हाई स्कूल को संग्रहण केंद्र के रूप में बनाने में सहयोग प्रदान किया जाए, ताकि इन परीक्षाओं को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जा सके और परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए परेशान ना होना पड़े.