भोपाल। देशभर में किए गए लॉकडाउन के चलते प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं लगातार स्थगित हो रही हैं. इन हालातों के देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने कुलपतियों की एक कमेटी बनाई है, जो परीक्षाओं को लेकर एक रिपोर्ट सबमिट करेगी. वहीं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) ने परीक्षाओं ने की तैयारी शुरू कर दी है. लॉकडाउन 3.0 खत्म होने को है, लेकिन सरकार लॉकडाउन 4.0 की रणनीति बना रही है. ऐसे में छात्रों की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ली जा रही कई जानकरी
इस सर्वे फॉर्म में छात्रों से 10 सवाल पूछे जा रहे हैं. वहीं इस सर्वे के जरिए छात्रों से उनकी वर्तमान लोकेशन का भी पता लगाया जाएगा और उनके नजदीकी इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, पॉलिटेक्निक कॉलेज की जानकारी भी मांगी जा रही है. जिससे भोपाल, इंदौर सहित कई शहर में स्थित उनके नजदीकी इंस्टिट्यूट में परीक्षाएं आयोजित की जा सकें. इसके अलावा ई-संसाधनों यानी लैपटॉप, कंप्यूटर, इंटरनेट की सुविधा की जानकारियां भी विभाग द्वारा ली जा रही है. जिसकी प्रक्रिया RGPV ने शुरू कर दी है. कॉलेज के शिक्षक फोन लगाकर छात्रों से यह जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
31 मई तक किए जाएंगे फॉर्म जमा
बता दें, इस सेमेस्टर के लिए 31 मई तक फॉर्म जमा किए जाएंगे. B.E(बीई) के पांचवें, सातवें और आठवें सेमेस्टर के छात्रों सहित B.Pharma (बी फार्मा) के पांचवें, सातवें और आठवें सेमेस्टर, MCA (एमसीए) के पांचवें-छठे और B.Arch (बी आर्क) के नौवें-दसवें सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने होंगे. वहीं छात्र किसी भी बैंक के जरिए ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं.