भोपाल। दक्षिण के दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की राजनीति से दूर नहीं हो पा रहे हैं. लाड़ली बहनों के भाई और भांजियों के मामा ने तेलंगाना से भी संदेश पहुंचाया है कि 10 तारीख आ गई है. बहनों के खाते में 1250 रुपए आने वाले हैं. शिवराज ने बयान दिया कि अब लाड़ली बहना लखपति बनें, इस अभियान में जुटूंगा. आजकल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान तेलंगाना के दौरे पर हैं. यहां भी उन्होने मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों की चिंता जताई.
लाड़ली बहना लखपति बनें : शिवराज ने कहा एमपी की मेरी लाड़ली बहनों आज लाड़ली बहना दिवस है. आज ही आपके खाते में फिर 1250 रुपए आने वाले हैं. सभी बहनों को बहुत बहुत शुभकामनाएं. शिवराज ने कहा कि मेरे लिए सारी बहनें देवी के रूप में हैं. महिला सशक्तिकऱण मेरे जीवन का मिशन है. शिवराज ने कहा कि अब लाड़ली बहनें लखपति बहनें बनें, इसके प्रयास में हम जुटेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूं कि ये योजना निरंतर जारी रखेंगे.
ALSO READ: |
कांग्रेस ने साधा निशाना : इधर, कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने शिवराज के इस बयान पर तंज के लहजे में कहा है कि क्या शिवराज डॉ. मोहन यादव के लिए चुनौती बन गए हैं. क्या वजह है कि तेलंगाना पहुंचकर भी शिवराज एमपी का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं. जो संदेश असल में मुख्यमंत्री को देना चाहिए वो पूर्व सीएम शिवराज दे रहे हैं. बल्कि उन्होंने तो मोहन यादव सरकार के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी, ये बयान देकर कि अब बहनों को लखपति बहना बनाएंगे. पहले ही बजट के संकट से जूझ रही बीजेपी की मोहन सरकार कहां से लखपति बना पाएगी.